ETV Bharat / state

दबंगों का आतंक: महिला एथलीट्स पर छींटाकशी, स्टेडियम में घुसकर कोच और खिलाड़ियों को पीटा, तमंचे की बट से किया घायल - Terror of bullies in Shahjahanpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:50 PM IST

शाहजहांपुर के यदुनाथ सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच पर दबंगों का कहर देखने को मिला. दबंगों ने स्टेडियम में घुसकर कोच और खिलाड़ियों के साथ मारपीट की. महिला एथलीट्स पर किया गया अभद्र कमेंट्स मारपीट का कारण बना.

शाहजहांपुर के यदुनाथ सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच पर दबंगों का कहर देखने को मिला.
शाहजहांपुर के यदुनाथ सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच पर दबंगों का कहर देखने को मिला. (PHOTO CREDIT सोशल मीडिया)

शाहजहांपुर के यदुनाथ सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच पर दबंगों का कहर देखने को मिला. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

शाहजहांपुर : जिले यदुनाथ सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच पर दबंगों का कहर देखने को मिला. दबंगों ने स्टेडियम में घुसकर कोच और खिलाड़ियों के साथ मारपीट की. महिला एथलीट्स पर किया गया अभद्र कमेंट्स मारपीट का कारण बना. आरोप है कि दबंगों ने छींटाकशी का विरोध करने पर खिलाड़ियों और कोच को पीटा. इस घटना से खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है. कोच बृजेश कुमार के मुताबिक यदुनाथ सिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवा रहे थे. इसी दौरान दबंग स्टेडियम में पहुंचे और उन्होंने महिला खिलाड़ियों पर छींटाकशी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी साथियों संग लौटे और बैट से पीटना शुरू कर दिया. कोच के मुताबिक आरोपियों ने बीचबचाव करने आए खिलाड़ियों को भी पीटा. इसके बाद दबंग फरार हो गए. बृजेश के मुताबिक स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद भी दबंगों ने तमंचे की बट से हमला किया औरजाति सूचक गालियां दीं. पुलिस ने फिरासत, मोसिन, मोनी उर्फ मोईन, फिरासत के बेटे, भतीजे समेत कई अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है.

कोच का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अब भी खिलाड़ियों और उनको धमका रहे हैं. इसके बाद से खिलाड़ियों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को खिलाड़ियों ने कोच के साथ पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है.

यह भी पढ़ें :झकझोर देगा मां-बेटे का ये संघर्ष: गैंगरेप से जन्मे बेटे ने लड़ी मां की लड़ाई, दिलाया न्याय; 30 साल बाद 2 दरिंदों को सजा - Gangrape Victim Gets Justice

यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर में स्कूल वैन ड्राइवर पर पाॅक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज, प्रबंधक फरार - Van Driver Molested Girl

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.