ETV Bharat / bharat

सीजेआई ललित के उत्तराधिकारी के तौर पर मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 6:32 AM IST

भारत के 50वें सीजेआई न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ होंगे. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मेरे कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं.

Huge responsibilities on my shoulders as CJI Lalit's successor: Justice Chandrachud
सीजेआई ललित के उत्तराधिकारी के तौर पर मेरे कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां: न्यायमूर्ति चंद्रचूड़

नई दिल्ली: भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बनने जा रहे न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सोमवार को कहा कि न्यायमूर्ति यू.यू. ललित के उत्तराधिकारी के रूप में उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे.

भारत के मौजूदा प्रधान न्यायाधीश यू.यू. ललित आठ नवंबर को अदालती अवकाश के दिन, 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. वह 74 दिन की अल्पावधि के लिए भारत के प्रधान न्यायाधीश रहे. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) द्वारा न्यायमूर्ति ललित के लिए आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 49वें सीजेआई ने उल्लेखनीय नेतृत्व किया और वह अपने कार्यकाल के दौरान न्याय तक पहुंच बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध रहे.

ये भी पढ़ें- केंद्र ने जस्टिस ऋतुराज अवस्थी को बनाया विधि आयोग का अध्यक्ष

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपके उत्तराधिकारी के रूप में व्यक्तिगत रूप से मेरे कंधों पर काफी बड़ी जिम्मेदारियां हैं.' सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में 13 मई, 2016 को पदोन्नत होने वाले न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ का सीजेआई के रूप में दो साल का कार्यकाल होगा और वह 10 नवंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.