उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्र सरकार से ब्रजेश पाठक ने कहा- यूपी में लगातार हो रही कोरोना की जांच, नहीं मिला नया वेरिएंट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 8:11 AM IST

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कोरोना का लेकर बैठक में बताया कि यूपी में कोरोना के जमकर टेस्ट किये जा रहे हैं और यूपी में कोरोना का नया वेरिएंट नहीं (UP Health Minister Brajesh Pathak on Corona new variant) मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वर्चुअल मीटिंग में शामिल होते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने केंद्र सरकार को इस बात को लेकर संतुष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना नए वेरिएंट संबंधित कोई मामला नहीं है. ब्रजेश पाठक (UP Health Minister Brajesh Pathak on Corona new variant) ने कहा कि यहां जमकर टेस्ट हो रहे हैं और हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक

यूपी में कोरोना टेस्ट जारी: प्रदेश में कोविड का नया सब वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है. यह कहना है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का. वे बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आयोजित देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुए.

यूपी में कोरोना का नया वेरिएंट नहीं: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने बताया कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं. फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है. यह कोरोना का कोई वेरिएंट नहीं, बल्कि सब वेरिएंट है. इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल थे. केरल में कोरोना का नया वेरिएंट सामने आने के बाद से पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

इसके बाद में पूरे देश में इस बीमारी को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. उत्तर प्रदेश ने भी इस संबंध में जरूरी एहतियात करना शुरू कर दिए हैं. जिसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय की वर्चुअल मीटिंग में दी है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी 30 दिसंबर को आएंगे अयोध्या, एयरपोर्ट से शुरू कराएंगे फ्लाइट, वंदे भारत ट्रेन भी चलाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details