उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोचिंग गई छात्रा का शव तालाब में मिलने से हड़कंप

By

Published : Sep 26, 2022, 8:07 PM IST

etv bharat
छात्रा का शव तालाब में मिलने के बाद उसके पिता मामले की जानकारी देते हुए

कौशांबी के करारी थाना क्षेत्र (Karari Thana Kaushambi) में कोचिंग गई छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कौशांबीःजनपद के करारी थाना (Karari Thana Kaushambi) क्षेत्र में सोमवार को कोचिंग गई छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. छात्रा के शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

छात्रा का शव तालाब में मिलने के बाद उसके पिता मामले की जानकारी देते हुए
बता दें कि घटना करारी थाना क्षेत्र के चक सैदअलीपुर गांव की है. जहां गांव के राकेश की 13 वर्षीय पुत्री अपने भाई अखिलेश के साथ घर से सुबह कोचिंग गई थी. भाई अखिलेश ने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद पीछे देखा तो बहन नहीं दिखी. थोड़ी देर इंतजार के बाद अखिलेश ने अपनी बहन को ढूंढना शुरू कर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद छात्रा की साइकिल एक तालाब के पास दिखाई दी. वहां तालाब के पास परिजनों ने देखा कि उसकी चप्पल भी पड़ी हुई है. काफी खोजबीन के बाद छात्रा का शव तालाब में दिखाई दिया. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

इस मामले में सीओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्ण नारायण (CO Manjhanpur Yogendra Krishna Narayan) ने बताया कि एक छात्रा का शव तालाब में मिला है. छात्रा घर से भाई के साथ कोचिंग के लिए निकली थी. उन्होंने आशंका जताई कि है कि छात्रा की मौत तालाब में डूबने से हुई है. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- एसएसपी ऑफिस पर आत्मदाह करने पहुंची रेप पीड़िता, बोली- 6 साल से खुला घूम रहा है आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details