उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफास, दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2022, 10:36 PM IST

etv bharat
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र

बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बागपत : जनपद के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 70 एटीएम कार्ड और 4 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं.

दरअसल, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. 27 अप्रैल को बड़ौत पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक्सिस बैंक से उसके खाते से 24 हजार रुपये निकले गए हैं. इसके बाद बड़ौत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान चांद और सैफ के रूप मे हुई है जो लोनी जनपद गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इसके अलावा दोनों बदमाश जनपद मे अलग-अलग जगह भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ कर उनकी तलाश में जुट गई है.

पढ़ेंः चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर लाठियों से हमला, पांच पर FIR दर्ज

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details