राजस्थान

rajasthan

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

By

Published : Jan 24, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 4:46 PM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे सुरक्षा एजेंसियां (Railway Protection Agency high alert on republic day ) हाई अलर्ट मोड पर आ गई हैं. रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों पर पैनी नजर रखी जा रही है. डॉग स्क्वायड टीम की ओर से भी (Tight security at railway station ) स्टेशन परिसर की जांच की जा रही है.

Security Agency alert in North Western Railway
गणतंत्र दिवस के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था.

जयपुर.गणतंत्र दिवस 26 जनवरी करीब आते ही रेलवे सुरक्षा एजेंसी (Railway Protection Agency high alert on republic day ) हाई अलर्ट मोड पर आ गई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिससे स्टेशन पर (Tight security at railway station ) आने जाने वाले यात्रियों के हर सामान की गहनता से जांच पडताल की जा रही है.

रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे पर भी पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जयपुर जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ सुरक्षा एजेंसी की ओर से रेलवे स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड की ओर से जांच पड़ताल की गई. संदिग्ध व्यक्तियों और सामान पर भी डॉग स्क्वायड के जरिए जांच की गई.

पढ़ेंः गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की नजर

इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक नरेश यादव, जीआरपी थानाधिकारी फूलचंद के नेतृत्व में स्टेशन, वेटिंग रूम सहित तमाम जगहों पर जांच की गई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक डॉग स्क्वायड की ओर से स्टेशन के वैटिंग हॉल, प्लेटफार्म, ट्रेन में सवार यात्रियों की सघनता से चेकिंग की जा रही है. प्रवेश द्वार पर मशीन और बैग स्कैनर से गुजरने के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा है.

रेलवे स्टेशन के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं. सभी एंट्री पॉइंट्स पर स्कैनर्स से यात्रियों का सामान चेक किया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए (Armed soldiers deployed at railway station) हथियारों से लेस जवानों की टीम भी स्टेशन पर तैनात की गई है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है.

पढ़ेंः गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

आरपीएफ थाना अधिकारी ने बताया कि विशेष कर उन ट्रेनों की खास निगरानी हो रही है जो सेंसेटिव इलाकों से आने जाने वाली होती हैं. रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन और ज्यादा यात्रियों से भरी ट्रेनों में सादा वस्त्रों में और हथियारबंद बंद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.

Last Updated :Jan 24, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details