ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच, सुरक्षा में भारी फोर्स तैनात

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 6:35 PM IST

जयपुर के SMS स्टेडियम में होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बम निरोधक दस्ते ने रविवार को स्टेडियम की जांच की. शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था में 7000 पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं.

Republic day celebration,  SMS Stadium of Jaipur
बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच

जयपुर. 26 जनवरी को राजधानी के एसएमएस स्टेडियम में होने वाले राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए स्टेडियम की सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है. दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से ही जयपुर पुलिस की ओर से एसएमएस स्टेडियम की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले ली गई थी. वहीं, स्टेडियम के तमाम प्रवेश द्वारों पर हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है.

बम निरोधक दस्ते ने की SMS स्टेडियम की जांच

इसके साथ ही स्टेडियम के अंदर भी दो अलग-अलग घेरों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर स्टेडियम में पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. बम निरोधक दस्ते द्वारा दो बार पूरे स्टेडियम की सघन जांच की जा चुकी है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह पर सुरक्षा को लेकर एएससी और बीडीडीएस टीम ने किया निरीक्षण

राहुल प्रकाश ने बताया कि इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर स्टेडियम में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और केवल स्टेडियम के स्टाफ व अधिकृत लोगों को ही पास के आधार पर स्टेडियम में प्रवेश दिया जा रहा है. एसएमएस स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए स्टेडियम और शहर के तमाम प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था में 7000 पुलिस कर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.