राजस्थान

rajasthan

खाचरियावास बोले- मोदी शाह बना रहे गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र, कश्मीरी पंडितों की फिक्र पर दी सलाह!

By

Published : Mar 23, 2022, 2:10 PM IST

प्रदेश सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सीएम गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र का आरोप (Pratap Singh khachariyawas accuses PM Modi) लगाया है. इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों को लेकर भी खास सलाह केन्द्र सरकार को दी है. विधानसभा के बाहर खाचरियावास ने पेट्रोल डीजल से लेकर तमाम मुद्दों पर बेबाक राय रखी.

Pratap Singh khachariyawas accuses PM Modi
कश्मीरी पंडितों की फिक्र पर खाचरियावास ने दी सलाह

जयपुर.हमेशा की तरह मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपनी रौ में दिखे. हर मुद्दे को लेकर पत्रकारों के सामने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते, अपनी सरकार का बचाव करते और केन्द्र को नेक सलाह देते दिखे. इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर जारी सियासत की बारीकियों को समझाने का अपने खास अंदाज में प्रयास करते दिखे. साथ ही पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करने की मंशा भी जाहिर की.

केन्द्र को खास सलाह: राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा साल 1990 के में जब कश्मीर में यह घटना हुई थी तब केंद्र में भाजपा के समर्थन से सरकार थी और आज केंद्र में भाजपा की ही सरकार है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार को पलायन करने वाले पीडित कश्मीरी पंडित परिवारों की मदद करना चाहिए. खाचरियावास ने कश्मीरी पंडितों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के सामने डिमांड रखी. मांग की कि वो पलायन करने वाले पीड़ित कश्मीरी परिवारों को दो करोड़ की आर्थिक सहायता देने के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें.

मोदी शाह बना रहे गहलोत के खिलाफ षड्यंत्र

पढ़ें- The Kashmir Files पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले इस्तीफा दे दूंगा अगर...

फिल्म निर्माताओं से अपील:खाचरियावास ने यह भी कहा कि फिल्म बनाने वालों को भी फिल्म से हुई सभी आय इन परिवारों को देनी चाहिए. खाचरियावास के अनुसार भाजपा और केंद्र सरकार कश्मीरी पंडित परिवारों के लिए कुछ करती नहीं है बस सांप्रदायिकता फैलाने का काम करती है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के लोग अपनी कार्यशैली से देश में सांप्रदायिकता तो फैला सकते हैं लेकिन देश बना नहीं सकते. खाचरियावास ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए भी भाजपा को ही दोषी ठहराया.

तो इसलिए मोदी-शाह रच रहे गहलोत के खिलाफ साजिश!: गहलोत सरकार में खाद्य व आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केन्द्र सरकार और बीजेपी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया. दावा किया कि इस प्लॉटिंग में वो कामयाब नहीं होंगे. मंत्री ने साजिश के पीछे की वजह भी बताई. कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान के जनता के हित में काम कर रही है. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई है. इससे भाजपा के लोगों पर दबाव बना है. प्रेशर है कि केंद्र और भाजपा शासित प्रदेशों में भी कर्मचारियों की पेंशन से जुड़ी यह स्कीम लागू करें. खाचरियावास ने कहा मुख्यमंत्री गहलोत के पुत्र पर जिस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं वो भी इसी षड्यंत्र का हिस्सा है लेकिन हम सब और प्रदेश की जनता इस षड्यंत्र के बहकावे में आने वाले नहीं. हम सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़े हैं. इस षड्यंत्र का जवाब अगले चुनाव में जनता देगी.

पढ़ें- Khachariyavas Barmer Visit: रीट पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान...'भाजपा दिल्ली में बैठकर कांग्रेस सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही'

गुरुवार को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस:कांग्रेस विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा गुरुवार को जयपुर के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये कार्यक्रम जयपुर में होगा लेकिन उसके बाद राजस्थान के स्तर पर और फिर देशव्यापी स्तर पर यह विरोध प्रदर्शन होगा. खाचरियावास की कहा आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ी नहीं है लेकिन देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें केंद्र सरकार बढ़ा रही है.

भाजपा ने बढ़ती कीमतों पर दी सफाई: भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल इस समय महंगा हो गया है और ये महंगा क्यों हुआ है ये सभी जानते हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल की दरों में भी इजाफा हुआ है लेकिन आम लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही उचित कदम उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details