मध्य प्रदेश

madhya pradesh

होशंगाबाद में प्रकृति के साथ दीपोत्सव, नर्मदा के 68 तटों पर एकसाथ जलें दीप

By

Published : Nov 13, 2021, 8:39 PM IST

Hoshangabad में नर्मदा नदी (Narmada river) के किनारे आम जन के सहयोग से दीपोत्सव (Deepotsav) मनाया गया. आम जनों के सहयोग से किए गये पौधरोपण (plantation) पर जिले के 68 नर्मदा तटीय गांवों में एक साथ प्रकृति के साथ दीपोत्सव (Deepotsav with nature) मनाया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नर्मदा के तटीय क्षेत्र के रिपेरियन जोन में पेड़-पौधों को आम जन के सहयोग से सुरक्षित रखना था. इसका मुख्य कार्यक्रम होशंगाबाद शहर के विवेकानंद घाट पर आयोजित किया गया. दीपोत्सव कार्यक्रम में कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरिआम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और प्रकृति प्रेमी शामिल हुए. कार्यक्रम में सबसे पहले मां नर्मदा का पूजन किया गया, इसके बाद प्रकृति दीपोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत पेड़-पौधों के सामने दीप जलाए गएं. इस दौरान इस अभियान को समाज के सहयोग से आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details