मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shri Mahakal Lok से होगी MP में 5G की शुरुआत, कलेक्टर ने ली तैयारियों की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 17, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की इच्छा के अनुसार प्रदेश में 5 जी नेटवर्क की शुरूआत श्री महाकाल लोक से होने जा रही है. महाकाल लोक में लगाए जाने वाले 5 जी नेटवर्क के तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर आशीष सिंह ने त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में ली. बैठक में रिलायंस जिओ कंपनी के अधिकारियों ने पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी. बताया गया कि, श्री महाकाल लोक के कई स्थानों पर पोल्स लगाए जाएंगे. साथ ही एक्वीपमेंट रेक सपोर्ट सिस्टम लगाया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा मंदिर समिति के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ समन्वय कर श्री महाकाल लोक में पोल लगाने के लिए स्थान चिन्हित किए जाए. जहां भी कंपनी को पोल लगाने की परमिशन शासन स्तर से प्राप्त हुई है, वहीं पर ही कंपनी के द्वारा पोल लगाए जाएं. श्री महाकाल लोक के बाद शहर की कॉलोनियों में भी 5 जी नेटवर्क लगाए जाएंगे.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details