मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खाकी का क्रूर चेहरा! आदिवासी युवक गिड़गिड़ाता रहा...पुलिस लाठी बरसाती रही, पीड़ित परिवार को घंटों थाने में बैठाया

By

Published : Mar 29, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 5:48 PM IST

अलीराजपुर में पुलिस ने की युवक की पिटाई

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर जुल्म बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला अलीराजपुर से सामने आया था. जहां पुलिस की बर्रबता के निशान आदिवासी युवक के शरीर पर गवाही दे रहे हैं. नानपुर पुलिस थाना अंतर्गत आदिवासी युवक ने 9 मार्च की रात 100 डायल पर एक विवाद की सूचना दी थी. नशे में चूर पुलिस 2 घंटे बार मौके पर पहुंची, तब युवक ने कहा कि इतना लेट क्यों आए हैं. इस पर पुलिस वाले भड़क गए और युवक की डंडे से बेहरमी से पिटाई कर दी थी. बचाव करने आई उसकी पत्नी को भी हाथ पकड़कर गिरा दिया और उसके साथ गालीगलौज की. पुलिस की बर्बरता यहीं नहीं रुकी, युवक को थाने ले जाकर भी जमकर पीटा. पीड़ित के हाथ पैर और अन्य जगहों पर फ्रैक्चर हुआ है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी नानपुर पुलिस न सुनवाई कर रही न रिपोर्ट लिख रही. पूरे दिन पीड़ितों को थाने में बैठाया जाता है. पीड़ित ने बताया कि ''मैंने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस जाकर भी की, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अब जल्द कोर्ट जाकर अपने साथ हुई अन्याय की रिपोर्ट लिखवाऊंगा. सुनवाई नहीं होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है.

Last Updated :Mar 29, 2023, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details