मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Crime News Vidisha MP : विदिशा में दिल दहला देने वाली वारदात .. चार युवकों ने घर के दरवाजे पर बैठी युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई

By

Published : Jun 28, 2022, 4:29 PM IST

Youth spraying petrol and fire on girl
युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी

विदिशा में दिनदहाड़े घर के दरवाजे पर बैठी एक युवती पर एक युवक और उसके तीन साथियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. ये देखकर आसपास के लोगों ने सक्रियता दिखाकर युवती को बचाया और आग बुझाई. इस दौरान युवती मामूली रूप से झुलस गई. युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. (Heartbreaking incident in Vidisha) (Four youths set fire to girl) (Youth spraying petrol and fire on girl)

विदिशा।शहर के सुभाष नगर में चार युवकों ने घर के दरवाजे पर बैठी एक युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही युवती चिल्लाती हुई दौड़ी. इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. लेकिन वह मामूली रूप से झुलस गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी

पिछले माह हुआ था हल्का विवाद :बताया जाता है कि पिछले माह की 28 तारीख को आरोपी युवक अमित राय पीड़ित युवती के घर के सामने खड़ा था. इस पर पीड़िता की मां ने अपने घर के सामने खड़े होने का कारण पूछा. इसके बाद युवक चला गया. उसके बाद मंगलवार को युवक फिर से युवती के घर के सामने पहुंचा. वह नशे की हालत में था.

तीन दोस्तों को लेकर फिर पहुंचा युवक :युवती के परिजनों से उसने बात करने की कोशिश की. लेकिन परिजनों नेे कोई बात नहीं की. इससे नाराज होकर वह युवक चला गया और फिर अपने तीन अन्य साथियों गौतम अहिरवार, नितिन अहिरवार और रितिक अहिरवार के साथ आया. चारों ने बोतल में लाए पेट्रोल को युवती पर छिड़क दिया और माचिस की जलती तीली उस पर फेंक दी.

चारों युवक गिरफ्तार :लोगों ने समय रहते आग पर काबू कर लिया. थाना टीआई योगेन्द्र सिंह के मुताबिक युवती की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. 307 हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

युवती अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. इसी दौरान उन्हीं के गांव का लड़का अमित राय अपने तीन साथियों के साथ उनके घर पर पहुंचा. पिछले माह की 28 तारीख को घर पर खड़े होने को लेकर विवाद था. जिस पर वह माफी मांगने पहुंचा था. ऐसा लग रहा है कि युवक नशे में था. जब युवती ने बात नहीं की तो वह अपने साथियों के साथ पहुंचा. इसके बाद उसने युवती और मकान पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी. चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

- योगेन्द्र सिंह टीआई, सिविल लाइन, विदिशा

ABOUT THE AUTHOR

...view details