मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Shivpuri: स्वास्थ विभाग की खुली पोल! हाइवे पर दौड़ती एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की हुई मौत

By

Published : Nov 2, 2022, 10:42 AM IST

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलते हुए एक मामला सामने आया है. पन्ना में एक गर्भवती महिला को अस्‍पताल ले जा रही एंबुलेंस समय पर जिला अस्पताल नहीं पहुंच सकी, और महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई. महिला के परिजनों ने पिछोर स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. (Shivpuri Woman Gave birth to child in Ambulance) (Newborn died in Shivpuri) (MP poor health system)

Shivpuri Woman Gave birth to child in Ambulance
एंबुलेंस में प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म

शिवपुरी। एक बार फिर जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए भर्ती होने आई महिला को भर्ती होने के तीन घंटे बाद शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया. जब प्रसूता को 108 एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान सिरसौद गांव के पास पहुंचते ही प्रसूता ने नवजात को एंबुलेंस में जन्म दे दिया, इस दौरान बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने पिछोर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर आरोप

एंबुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म, हुई मौत:जानकारी के अनुसार पिछोर की रहने वाली भारती जाटव पत्नी जितेंद्र जाटव को प्रसव पीड़ा के बाद पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान जांच करने के बाद डॉक्टरों ने भारती को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. जिला अस्पताल ले जाते समय सिरसौद गांव के पास प्रसूता ने नवजात को असुरक्षित जन्म दे दिया, जिससे बच्चा बीच में ही आधा फंस कर रह गया. इसी दौरान 108 के चालक ने समझदारी दिखाते हुए प्रसूता को तत्काल सिरसौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया, जहां मौजूद दो एएनएम ने एंबुलेंस में ही बच्चे को बचाने का प्रयास किया परन्तु नवजात अपनी आंखें तक नहीं खोल सका था कि बच्चे की मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने लगाए डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप:प्रसूता की सास फूलवती जाटव का कहना है कि ''उसकी बहू को पिछोर के स्वास्थ केंद्र में ही पीड़ा हो रही थी, इतना समय नहीं था कि उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल ले जाया जाता. इसके बावजूद डॉक्टरों ने लापरवाही बरतते हुए उनकी बहू को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में ही एंबुलेंस में बच्चे ने जन्म लिया, लेकिन उसकी मौत हो गई''. वहीं पिछोर बीएमओ संजीव वर्मा का कहना है कि ''इस मामले में प्रसूता को 7-8 वे माह में प्रसव पीड़ा होने लगी थी. इस स्थिति में सुरक्षित प्रसव कराना संभव नहीं था, इसी के चलते प्रसूता को शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया था''.

सतना में जाम में फंसा पुलिस का फ्लैग मार्च और एंबुलेंस: अभी तक आपने सड़कों पर जाम देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने इन सड़कों पर जाम की व्यवस्था करने वाले पुलिसकर्मियों को फंसे देखा होगा, आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन सतना जिले में एक ऐसा ही बड़ा मामला सामने आया जहां कोतवाली परिसर में सीएसपी ने पुलिसकर्मियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई और इसके बाद शहर के सड़कों पर पुलिस का फ्लैग मार्च निकला. फ्लैग मार्च जैसे ही स्टेशन रोड माल गोदाम के पास पहुंचा, इसी दौरान लगे जाम में पुलिस का पूरा अमला फंस गया, फिर क्या फ्लैग मार्च को छोड़ पुलिस जाम खुलवाने में जुट गई. पुलिस का फ्लैग मार्च तितर-बितर हो गया. इस जाम में एक एंबुलेंस भी फांसी रही, गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था वरना इसका परिणाम बड़ा हो सकता था.

जाम में फंसा पुलिस का फ्लैग मार्च

आए दिन बनती है जाम की स्थिति: घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सीएसपी और पुलिस का पूरा अमला जाम खुलवाने में सफल हुआ फिर कहीं जाकर पुलिस का फ्लैग मार्च संपन्न हुआ. इन तस्वीरों को देखकर आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरीके से नियमों का पाठ और ट्रैफिक व्यवस्था बनाने वाले ही उसी जाम का शिकार हो गए. ऐसे में आप आम आदमी की समस्या का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि इन दिनों शहर के स्टेशन रोड माल गोदाम के पास ट्रकों की अवैध पार्किंग बनती जा रही है. जिसकी वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन इसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं हैं.

जाम में फंसी एंबुलेंस

(Shivpuri Woman Gave birth to child in Ambulance) (Newborn died in Shivpuri) (MP poor health system) (Ambulance stuck in jam in Satna)

ABOUT THE AUTHOR

...view details