मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नहीं खत्म हो रहा जूनियर डॉक्टर्स और बीजेपी विधायक के बीच का विवाद, माफी के बाद भी नहीं खत्म हो रहा प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2022, 9:20 PM IST

shivpuri junior doctors protest
जूनियर डॉक्टर्स का विरोध

शिवपुरी में जूनियर डॉक्टर्स और बीजेपी विधायक के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी विधायक के माफी मांगने के बाद भी अभी कई जूनियर डॉक्टर्स धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर के पिता एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एफआईआर की मांग की. (shivpuri junior doctors protest) (mla misbehaved with doctor) (shivpuri news)

शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और जूनियर डॉक्टर के बीच हुआ विवाद खत्म होने का दावा मेडिकल कॉलेज के डीन केवी वर्मा ने किया है. वहीं पीड़ित डॉक्टर और उनके सहयोगियों का कहना है कि उनकी हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन वह धरना-प्रदर्शन तब तक करते रहेंगे. जब तक विधायक और उनके समर्थकों पर पुलिस मामला दर्ज नहीं कर देती है. पीड़ित डॉ. हरिओम धाकड़ का कहना है कि डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को देख रहे हैं. डीन केबी वर्मा का कहना है कि लगभग सभी जेआर और एसआर काम पर लौट आए हैं. देर शाम तक मामला शांत हो गया और लगभग आज सभी डॉक्टर भी विरोध से पीछे हट गए. सिर्फ पीड़ित जूनियर डॉक्टर के संग उनके कुछ साथी बचे हैं, जो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. (shivpuri junior doctors protest)

ये था मामला:1 नवंबर की रात घटनाक्रम घटा और 2 नवंबर को जूनियर डॉक्टर द्वारा सिटी कोतवाली थाने में विधायक व उनके स्टॉफ के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया था. यही से मामला तूल पकड़ा और 3 दिसंबर को शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सारे सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट हड़ताल पर चले गए. हालांकि विधायक रघुवंशी द्वारा आगे आकर माफी मांग ली, लेकिन मामले को तूल देने की कोशिश की जाती रही.

जूनियर डॉक्टर्स का विरोध

Shivpuri Doctors Protest : बीजेपी विधायक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, मैंने क्रिया पर की प्रतिक्रिया, FIR की मांग पर अड़े डॉक्टर्स

बेटे के संग पिता एसपी ऑफिस पहुंचे, एफआईआर की मांग: जूनियर डॉक्टर हरिओम के संग उनके पिता बृजेश सिंह धाकड़ शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे थे. ओबीसी महासभा के हवाले से एसपी राजेश सिंह चंदेल के नाम ज्ञापन दिया था. ज्ञापन में उन्होंने अपने बेटे के साथ हुई घटना को लेकर विरोध जताया और इस मामले में एफआईआर की मांग की थी. साथ ही कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की आशंका जताई.

इनका है कहना: इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुनील खेमरिया का कहना है कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. मेडिकल कॉलेज की हार्डडिस्क भोपाल जांच के लिए भेज दी गई. (shivpuri junior doctors protest) (mla misbehaved with doctor) (shivpuri news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details