ETV Bharat / state

'सब्जी नहीं आग की मंडी' मेहगांव मंडी में चौथी बार लगी भीषण आग, 120 दुकानें जलकर खाक - Mehgaon Mandi Fire

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 11:46 AM IST

जिले की महगांव सब्जी मंडी अब आग की मंडी कहलाने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां हर साल गर्मी के मौसम में आग लग जाती है और लाखों का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ता है. सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात ऐसी ही घटना सामने आई है.

MEHGAON MANDI FIRE
मेहगांव मंडी में भीषण आग (Etv Bharat)

मेहगांव मंडी में भीषण आग (Etv Bharat)

भिंड. मेहगांव हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी में बीती देर रात भीषण आग आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से मंडी की सभी दुकाने जलकर खाक हो गईं. इस घटना में सब्जी व्यापारियों का 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए मेहगांव, गोहद, मौ, मालनपुर से 10 फायर बिग्रेड बुलाई गईं, जिनकी मदद से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू जा सका.

देर रात 1 बजे लगी आग

जानकारी के अनुसार मेहगांव हाट बाजार स्थित सब्जी मंडी में बीती देर रात 1:00 बजे अचानक आग भड़क गई, जिससे सब्जी मंडी में स्थित सभी एक के बाद एक 120 दुकाने धू-धू कर जलने लगी, आग की जानकारी मिलते ही दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़कती गई और पूरी सब्जी मंडी में फैल गई.

Mehgaon Mandi Fire
मेहगांव मंडी में भीषण आग (ETV BHARAT)

समय पर नहीं पहुची दमकल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल को भी इसकी सूचना दी. जिसके बाद आग को देखते हुए मेहगांव के साथ-साथ मौ गोहद और मालनपुर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक पूरी मंडी जलकर खाक हो चुकी थी.

दुकानदारों ने लगाया ये आरोप

दुकानदारों का आरोप है कि दुकानों में आग किसी व्यक्ति द्वारा लगाई गई है, क्योंकि सारी सब्जी मंडी एक साथ जली है. दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर दुकानों में एक-एक लाख रुपए से अधिक की सब्जियां रखी हुई थी जो आग में जलकर खाक हो चुकी हैं. यहां तक कि दुकानदारों के इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे भी सब्जी के साथ आग की भेंट चढ़ चुके हैं.

Read more -

खूब तपेगा सूरज! आजादी के बाद MP के सबसे गर्म शहर का रिकॉर्ड बनाएगा दतिया-भिंड, 48 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

चौथी बार लगी है आग

बता दें कि सब्जी मंडी में अस्थाई बांस-बल्ली की दुकानें बनी हुई हैं और दुकानों से ही सट कर बिजली का ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है, जिस पर तारों का जाल बिछा हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट से लगी होगी. इससे पहले 14 अप्रैल 2022 और 24 अप्रैल 2021 को भी यही मंडी आग से खाक हो गई थी. बताया जा रहा है कि अब चौथी बार मंडी में आग लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.