मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल: हिंदू राष्ट्र चाहिए...संविधान बदला जाये...

By

Published : May 7, 2022, 9:15 PM IST

Updated : May 8, 2022, 6:14 AM IST

Pandit Pradeep Mishra controversial statement
पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान

सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि वे संविधान को बदल कर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. इसको लेकर दलित संगठन में आक्रोश है. दलित समाज ने पंडित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. (Pandit Pradeep Mishra controversial statement)

सीहोर।प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में प्रदीप मिश्रा ने देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है. उन्होंने ये बात शुक्रवार को नर्मदापुरम में कथा सुनाने के दौरान गीत के माध्यम से की. उनका कहना है कि वे संविधान को बदल कर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. वे इस बात के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. (Pandit Pradeep Mishra controversial statement)

पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान

गीत के जरिए की कथावाचक की मांग:नर्मदापुरम में 3 मई से 9 मई तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. यहां पंडित प्रदीप मिश्रा लोगों को भगवान शिव की महिमा के बारे में बता रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और सरकार से भी हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील की है. उन्होंने एक गीत के जरिए संविधान को बदलने की बात की है.

दलित संगठन ने दी पुतला दहने की चेतावनी
पंडित मिश्रा के संविधान बदलने वाला वीडियो सामने आने के बाद से दलित संगठनों में आक्रोश है. दलित समाज के नेता डॉ. मिथुन नारावाले ने कहा है-

पंडित मिश्रा के बयान की हम निंदा करते हैं. 14 मई को आष्टा में दलित समाज उनका बहिष्कार कर पुतला दहन करेगा. साथ ही प्रशासन से उनकी गिरफ्तारी की मांग करेगा. साथ ही जिला प्रशासन को पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाने की चेतावनी भी दी है.

संजय अंबेडकर का प्रदीप मिश्रा के खिलाफ बयान:

पंडित मिश्रा ने भारतीय संविधान का उल्लंघन करते हुए उसका अपमान किया है. उन्होंने भारतीय संविधान को बदलने की बात कही है. यह देशद्रोह का मामला है. पंडित मिश्रा ने 24 घंटे में माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जब कथा करते-करते रो पड़े पंडित प्रदीप मिश्रा, जानें गृह मंत्री को क्यों करनी पड़ी वीडियो कॉल पर बात

पहले भी बटोर चुके हैं सुर्खियां:अपने बयानों के चलते पंडित प्रदीप मिश्रा कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं. वह पहले भी कई बार सरकार और प्रशासन पर तंज कस चुके हैं. उन्होंने रायसेन किले पर भगवान शिव के सोमेश्वर महादेव को कैद में होने को लेकर तीखा सवाल किया था, साथ ही इसे मुक्त करने की आवाज भी उठाई थी. इससे पहले वे सिहोर में रुद्राक्ष महोत्सव स्थगित करने के मामले में रो पड़े थे.(Pandit Pradeep Mishra demand for hindu rashtra)

Last Updated :May 8, 2022, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details