ETV Bharat / state

अरुण यादव का बड़ा दावा, MP में इतनी लोकसभा सीटें जीतेगी कांग्रेस, देश में भाजपा को मिलेगी केवल 150 सीटें - Arun Yadav claimed victory

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 6:36 AM IST

Updated : May 20, 2024, 7:52 AM IST

कटनी पहुंची पूर्व मंत्री अरुण यादव ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 10-12 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा दिन में भी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है.

ARUN YADAV REACHED KATNI
अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे अरुण यादव (Etv Bharat)

अरुण यादव ने किया जीत का दावा (Etv Bharat)

पन्ना। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के पूर्व मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरुण यादव अल्प प्रवास पर कटनी पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौहाद्र रूप से भेंट कर उनमें जानफूंकने की कोशिश करते नजर आए. इस दौरान अरुण यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव स्वर्गीय फिरोज अहमद के घर पर रुके जहां उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया. सिहोरा, जबलपुर के नेताओं की टोली भी साथ रही. वहीं कटनी की महिला नेत्रियों ने अपनी बात अरुण यादव के सामने रखी.

दुर्भाग्य से हमें धोखा मिला

कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष जो चलते चुनाव में पार्टी को धोखा देकर कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हैं. उनको लेकर अरुण यादव ने कहा कि ''हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे साथियों ने हमारे साथ विश्ववास घात किया है.'' अरुण यादव खजुराहो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी नाखुशी जाहिर करने से नहीं चूंके.

देश में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगा

अरुण यादव ने दावा किया है कि ''प्रदेश में हम 10 से 12 सीट जीत रहे हैं और देश में इंडिया गठबन्धन की सरकार बनेगा. भाजपा को 150 सीट से संतुष्ट होना पड़ेगा.'' अरुण यादव ने कहा कि, ''भाजपा दिन में भी मुंगेरी लाल के सपने देख रही है. अब देश की जनता समझ चुकी है और अपना जनादेश दे चुकी है और जनादेश सरकार के खिलाफ है. अगली सरकार केंद्र में महागठबंधन की बनने जा रही है, और कांग्रेस वापसी करेगी. जिसमें अब तक मध्यप्रदेश में हम 10 से 12 सीट जीतेंगे.''

Also Read:

सिंगल क्लिक में जानें मध्य प्रदेश में किस सीट पर कौन बनाएगा जीत का रिकॉर्ड ! कौन हारेगा रिकॉर्ड वोट से ? - MP Seats Record Victory

राजगढ़ में एसएलयू पर घमासान, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दिग्विजय सिंह, जिला कलेक्टर ने दिया ये जवाब - SLU Controversy In Rajgarh

कांग्रेस कार्यालय में बैठक ले रहे थे दिग्विजय सिंह, अचानक गैलरी में पहुंचे बारात देखने - Digvijay See Wedding Procession

पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की वापसी का रास्ता बंद

बता दें कि अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम आये नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस नेता इतने आश्वस्त हैं कि उनकी सरकार बनने जा रही है. अरुण यादव ने कहा है कि जो नेता कांग्रेस के साथ धोखा कर पार्टी छोड़कर भाग गए हैं, आगामी समय में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन नेताओं को पार्टी में नही लिया जाएगा. हम व्यक्तिगत रूप से उन नेताओं से बात तक नहीं करेंगे.

Last Updated : May 20, 2024, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.