ETV Bharat / state

मॉनसून 100 घंटे पहले देगा दस्तक, जून की इस तारीख से एमपी में झमाझम बारिश, जानें पूरी गुड न्यूज - Mp Monsoon Good News

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 6:45 AM IST

Updated : May 20, 2024, 11:40 AM IST

भीषण गर्मी के बीच मॉनसून का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है. मॉनसून की वर्तमान स्थिति देखकर कहा जा रहा है कि मॉनसून समय से पहले ही देश में दस्तक दे देगा. मध्यप्रदेश में भी इसकी एंट्री को लेकर गुड न्यूज है.

MP MONSOON GOOD NEWS MP MONSOON HITTING DATE EARLY ARRIVAL
मध्यप्रदेश में मॉनसून की समय से पहले एंट्री (Etv Bharat Graphics)

भोपाल. मध्यप्रदेश में यूं तो मॉनसून केरल में आने के 15 दिनों बाद आता है पर वर्तमान परिस्थितियां कुछ और ही इशारा कर रही हैं. दरअसल, भारत के दक्षिण-पश्चिम तट से टकराने वाली मॉनसूनी हवाएं काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं. हिन्द महासागर और अरब सागर से आनी वाली ये हवाएं ही देश में मॉनसूनी बारिश कराती है. मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि समुद्री हवाओं का ये पैटर्न इशारा कर रहा है कि मॉनसून अपने निर्धारित समय से 72 से 100 घंटे पहले ही भारत के तट पर पहुंचा जाएगा, अगर ऐसा हुआ तो मध्यप्रदेश की भी बल्ले-बल्ले हो जाएगी.

मध्यप्रदेश में 100 घंटे पहले पहुंच जाएगा मॉनसून!

आईएमडी के मुताबिक अगर मॉनसून की वर्तमान परिस्थिति देखें तो मॉनसून समय से 3 दिन पहले ही अंडमान पहुंच गया है. आमतौर पर अंडमान में मॉनसून 22 मई के आसपास आता है लेकिन शनिवार 19 मई को इसका यहां पहुंचना किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. अगर इसी रफ्तार से मॉनसून आगे बढ़ा तो यह 27-28 मई को केरल और 11-12 जून को मध्यप्रदेश में एंट्री ले सकता है. इसका सीधा मतलब होगा कि प्रदेश में 100 घंटे पहली ही मॉनसून की एंट्री.

हवा की रफ्तार से सबकुछ होगा तय

मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसूनी बादलों और नमी को आगे बढ़ाने का काम हवाएं करती हैं. ये हवाएं ही मॉनसून की दिशा और दशा तय करती हैं. जब सामान्य परिस्थितियां होती हैं और हवाएं सामान्य चलती हैं, तो मध्यप्रदेश में मॉनसून 15 जून तक आता है. यदि हवा की रफ्तार ज्यादा होती है तो यह एक दिन पहले और कभी-कभी दो-तीन दिन पहले भी मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाता है. इस बार समुद्री हवाएं काफी रफ्तार में हैं, और केरल में निर्धारित समय से पहले पहुंचने की तैयारी में हैं.

Read more -

एमपी में 20 मई से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में हीटवेव के साथ बारिश का अलर्ट

स्ट्रॉन्ग सिस्टम के साथ मध्यप्रदेश में इस दिन होगी मॉनसून की धाकड़ एंट्री, केरल में समय से पहले देगा दस्तक

फिलहाल भीषण गर्मी की चपेट में एमपी

मॉनसून को लेकर भले ही गुड न्यूज आ चुकी है पर प्रदेशवासियों के लिए अगले कुछ दिन भीषण गर्मी का दौर जारी रह सकता है. शनिवार 19 मई को रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ी और प्रदेश का दतिया जिला 47.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा. भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा.

Last Updated : May 20, 2024, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.