मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Political News: जब भावुक हुए मंत्री गोपाल भार्गव... जानें क्या हैं मंच पर आखें भर आने के सियासी मायने

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 3:08 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 3:29 PM IST

सागर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना काल की कहानी सुनाते समय भावुक होते नजर आए, फिलहाल सियासी गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

mp pwd minister gopal bhargav
मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव

गोपाल भार्गव कोरोना की कहानी सुनाते समय भावुक हुए

सागर। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों और गुरुजनों से मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगने के बाद गोपाल भार्गव का नया वाक्या एक बार फिर चर्चा में आया है. दरअसल पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली में एक कार्यक्रम के दौरान भावुक हो गए, ये कार्यक्रम रेहली विधानसभा क्षेत्र के रिटायर कर्मचारियों के सम्मान में रखा गया था. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव कोरोना काल की बातें याद करते हुए कहा कि "आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं जब तक हूं, आपके साथ रहूंगा और मेरे बाद मेरा इकलौता बेटा आपका साथ निभाएगा."

क्या है मामला:मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रहली में रिटायर कर्मचारियों के सम्मान में सेवा सम्मान समारोह हो रहा था, यह कार्यक्रम रहली के गोपाल जी परिसर के नटराज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था. जहां पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधान सभा क्षेत्र रेहली के करीब डेढ़ हजार रिटायर कर्मचारियों का सम्मान किया. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों के रिटायर अधिकारियों कर्मचारियों का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया और उपहार भी भेंट किए.

गोपाल भार्गव कोरोना की कहानी सुनाते समय भावुक हुए

जब भर आई मंत्री गोपाल भार्गव की आंखें:रिटायर कर्मचारियों के सेवा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भावुक हो गए कोरोना कल की विपरीत परिस्थितियों की चर्चा करते हुए उन्होंने रिटायर कर्मचारियों से कहा कि "आपने इस क्षेत्र में जन्म लिया है, आप अपने आपको कभी अकेला मत समझना. मैं जब तक हूँ आप सभी के साथ रहूंगा और मेरे बाद मेरा परिवार मेरा इकलौता बेटा आपके साथ रहेगा."

Must Read:

9वां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं गोपाल भार्गव:मंत्री गोपाल भार्गव रहली विधानसभा से 1985 से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं, अब तक वह लगातार आठ चुनाव जीत चुके हैं और हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि उनके गुरु जी का आदेश हुआ है कि उन्हें तीन चुनाव और लड़ना है. हाल ही में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए भी शिक्षकों और गुरु जनों से आशीर्वाद मांगा था, अब उनकी भावुक होने की घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Last Updated :Sep 8, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details