ETV Bharat / state

MP Election 2023: गोपाल भार्गव के जुंबा पर आई दिल की बात, कुछ इस अंदाज में बयां की सीएम बनने की इच्छा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 10:30 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर पहले से ही सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच पार्टी के कद्दावर नेता भी गाहे-बगाहे अपने दिल की बात सभाओं में कह जाते हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने शिक्षक दिवस समारोह के कार्यक्रम में अपने सीएम बनने की इच्छा जाहिर कर दी.

कैबिनेट मंत्री
गोपाल भार्गव

जुंबा की बात दिल पर आई

सागर। मध्यप्रदेश की मौजूदा विधानसभा में सबसे ज्यादा चुनाव जीतने वाले, 2003 से लगातार कैबीनेट मंत्री रहने वाले और कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार में नेता प्रतिपक्ष रहे गोपाल भार्गव की एक इच्छा अभी भी अधूरी है. जो चुनाव के वक्त पर किसी ना किसी बहाने जाहिर हो जाती है. इस बार फिर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जतायी है. दरअसल अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के गुरुजनों के सम्मान में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में संबोधन के दौरान गोपाल भार्गव ने कहा कि "आप लोगों ने मुझे लंबे समय तक विधायक बनाया. लंबे समय तक कैबिनेट मंत्री रहा, अब आप लोग मुझे ऐसा आश्रीवाद दें, जिससे मैं सबसे ऊंचे पद पर पहुंच जाऊं. इससे पहले भी गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश कर चुके हैं.

MP Election 2023
शिक्षक दिवस कार्यक्रम में गोपाल भार्गव

शिक्षक सम्मान समारोह में जुंबा पर आई दिल की बात: दरअसल, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र रहली के शिक्षकों का शिक्षक दिवस के अवसर पर हर साल सम्मान करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी शिक्षक दिवस के अवसर पर गोपाल भार्गव ने अपने गृहनगर गढ़ाकोटा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें सरकारी, गैर सरकारी स्कूल काॅलेज के 5 हजार शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि "गुरुजनों का सम्मान करना मेरा राज धर्म है, जब तक मैं जीवित हूं, रहली विधानसभा क्षेत्र के समस्त गुरुजनों का सम्मान होता रहेगा. आज मैं सभी गुरुजनों का सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आगे उन्होंने कहा कि आप सबने मुझे विधायक बनाया, कई सालों से मंत्री पद पर हूं और जीवन की लगभग सभी उपलब्धियां मैंने हासिल की है. मैं एक बार फिर चुनाव लडने वाला हूं, जिस तरह एक शिक्षक प्रिसिंपल बनने और एक प्रिसिंपल डीईओ बनने के बारे में सोचता है. उसी तरह मेरी भी इच्छा है कि मैं राजनीति में सबसे ऊंचा पद मुझे मिले.

ये भी पढ़ें...

मध्यप्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक: मंत्री गोपाल भार्गव की बात करें तो मौजूदा 15वीं विधानसभा में वो मध्यप्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. उन्होंने लगातार आठ चुनाव जीते हैं और रहली से लगातार 1985 से विधाायक चुने जा रहे हैं. 2003 से लेकर भाजपा की सरकार में लगातार मंत्री हैं और 2018 में कमलनाथ सरकार के दौरान भाजपा विधायक दल के नेता मध्यप्रदेश विधानसभाा के नेता प्रतिपक्ष हैं. पिछले तीन चुनावों से गोपाल भार्गव लगातार चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री बनने का दावाा पेश करते हैं. हालांकि उन्हें अब तक सफलता नहीं मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.