मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर: सड़क हादसे का शिकार हुई यात्री बस, दर्जनों यात्री घायल

By

Published : Jun 13, 2019, 7:36 PM IST

मंदसौर में एक निजी बस कार को बचाने के दौरान  पलट गयी. हादसे के वख्त एक दर्जन से अधिक व्यक्ति बस में सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आयी हैं. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस की मदद से शासकीय चिकित्सालय गरोठ पहुंचाया.

हादसे का शिकार बस

मंदसौर। बबर्डिया स्तुमरार गांव में जयश्री ट्रैवल्स की एक निजी बस कार को बचाने के चक्कर में पलट गयी, जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए. घायलों का उपचार के लिये शासकीय चिकित्सालय गरोठ में भेज दिया गया है, जहां उनका उपचार अभी चल रहा है.

सड़क हादसे का शिकार हुई यात्री बस

⦁ नीमच से चलकर साठखेड़ा जा रही थी बस.

⦁ कार को बचाने के दौरान हुआ हादसा

⦁ हादसे के वक्त एक दर्जन से अधिक यात्री बस में सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आयी हैं.

⦁ ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से शासकीय चिकित्सालय गरोठ पहुंचाया.

⦁ घायलों का उपचार जानने के लिये अनुविभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह डांगी शासकीय चिकित्सालय पहुंचे.

Intro:m.p मंदसौर जिले के गरोठ थाना अंतर्गत गांव बबर्डिया स्तुमरार मैं एक निजी बस जयश्री ट्रैवल्स कार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई जिसमें सवार 1 दर्जन से अधिक व्यक्ति घायल हो गए घायलों का उपचार शासकीय चिकित्सालय गरोठ में किया जा रहा है।Body:गरोठ संवाददाता जीवन साँँकला

मन्दसौर जिले के गरोठ थाना अंतर्गत गांव बर्डिया इस्तुमरार में एक निजी बस जय श्री ट्रैवल्स कार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई। जिसमें सवार 12 व्यक्ति घायल हो गए जिनका उपचार गरोठ के शासकीय चिकित्सालय मैं किया जा रहा है। बस क्रमांक एम.पी . 44 पी. 18 88 नीमच से चलकर साठखेड़ा जा रही थी 1 बजे करीब गांव बर्डिया स्तुमरार में पलटी खा गई यह तो गनीमत रही कि कोई गंभीर चोटिल नहीं हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घायलों के नाम कैलाश बाई, श्यामू बाई, लीलाबाई, श्यामलाल कन्हैया लाल गोस्वामी, मनोहर सिंह, धापू बाई,कलाबाई , किशन लाल, गोविंद , और ममता आदि लोग घायल हो गए जिसमें महिला पुरुष वह बच्चे भी घायल हुए
घायलों का उपचार जानने के लिये अनु विभागीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह डांगी सिविल हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना । गरोठ संवाददाता जीवन साँँकला
बाइट:-- रामलाल घायल
बाइट:-- डॉक्टर राहुल खंडेलवालConclusion:गनीमत रही कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ बस की हालत देखते हुए तो लग रहा था कोई बड़ा हादसा हो गया होगा लेकिन सभी घायलों को मामूली चोटें आई समय पर 108 व 100 डायल व ग्रामीणों ने घायलों को उपचार हेतु शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details