मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर: दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक

By

Published : Oct 23, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 5:26 PM IST

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने पीड़ित महिला को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

husband-gave-triple-talak-to-a-woman
दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक

इंदौर।मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. जहां विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने थाने पहुंचकर पति और ससुराल के सदस्यों के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने दिया तीन तलाक


एक साल से मायके में रह रही थी पीड़िता

बताया जा रहा है कि महिला तकरीबन 1 साल पहले से पति से प्रताड़ित होकर अपने मायके में रह रही थी. इसी दौरान पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली. जब वह इंदौर पहुंचा तो महिला ने पति की दूसरी शादी पर एतराज जताया. तभी पति द्वारा महिला को तीन बार तलाक कहते हुए पीड़ित महिला को तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने विजय नगर थाने पहुंचकर ट्रिपल तलाक सहित दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई.

पैसे की डिमांड नहीं हुई पूरी तो फोन पर दिया तीन तलाक, पत्नि ने दर्ज कराई शिकायत

पति की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़ित महिला के पहले से ही 2 बच्चे हैं और पति द्वारा जिस महिला से शादी की गई है उसकी भी एक लड़की होना बताया जा रहा है. पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए पति की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated :Oct 23, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details