मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में नाले में मिले मानव अंग राजू के निकले, डीएनए टेस्ट में पुष्टि, संदेही कल्लू खान फरार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 6:09 PM IST

ग्वालियर में करीब दो महीने पहले जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुंई इलाके में नाले में मिले मानव अंगों के लापता राजू खान के होने की डीएनए टेस्ट में पुष्टि हुई है. अब पुलिस ने मृतक राजू खान के भांजे शाहरुख खान के आवेदन पर आरोपी कल्लू खान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Gwalior news Human organs found in drain
ग्वालियर में नाले में मिले मानव अंग राजू के निकले

ग्वालियर।वारदात के बाद से ही आरोपी कल्लू खान फरार है. उसकी पुलिस तलाश कर रही है. गौरतलब है कि 21 सितंबर से मृतक राजू खान अपने घर से गायब था. उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन आरोपी कल्लू खान के घर के आसपास गड्ढे वाले मोहल्ले में मिली थी. पुलिस ने मानव अंगों के डीएनए टेस्ट के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेजा था. जहां उनके राजू खान के अंग होने की पुष्टि हुई. फिलहाल यह पता नहीं चला कि कल्लू खान ने मृतक राजू खान को किस कारण मारा था.

शव के टुकड़े नाले में बहाए :आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े करके नाले में बहा दिए थे. फिलहाल पुलिस को आधे अधूरे मानव अंग मिले हैं. शरीर का काफी हिस्सा अभी तक गायब है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद अन्य रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा. इस मामले में एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि संदिग्ध आरोपी की तलाश के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं. इस बारे में कई लोगों से सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है.

ALSO READ:

छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटा :कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई एक छात्रा के साथ वहीं के छात्र द्वारा छेड़खानी कर दी गई. छात्रा ने मामले की शिकायत अपने परिजनों से की. परिजन कोचिंग सेंटर पर आरोपी छात्र को समझाने पहुंचे तो छात्र के पिता और आधा दर्जन अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद छात्रा के पिता एवं परिजनों से जमकर मारपीट की गई. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके आधार पर इंदरगंज थाना पुलिस ने आरोपी छात्र, उसके पिता और आधा दर्जन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details