मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Dhar Crime News: पुष्पा स्टाइल में शराब की तस्करी, पुलिस ने गैस कंटेनर से पकड़ी 1 करोड़ 25 लाख की अवैध शराब

By

Published : Oct 24, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 4:20 PM IST

धार जिले की सादलपुर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिल्म पुष्पा की तर्ज पर धार जिले में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पुलिस ने एक गैस टैंकर को पकड़ा. जहां से विभिन्न ब्रांड की सवा करोड़ रुपये की शराब जब्त की. पुलिस को देखकर टैंकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dhar Police Siezed liquor worth 1 crore 25 lakhs
Dhar Police Siezed liquor worth 1 crore 25 lakhs

धार। आपने फिल्म पुष्पा में देखा होगा तस्कर लकड़ियों की तस्करी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते थे. वैसा ही अब शराब तस्करों ने भी शुरू कर दिया. इंडियन ऑयल के गैस टैंकर में शराब भरकर उसको खपाने की कोशिश को धार जिले की सादलपुर पुलिस ने विफल कर दिया. सादलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इंडियन गैस टैंकर से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने 1012 अवैध शराब की पेटियों को जब्त किया है जिसकी कीमत सवा करोड़ आंकी गई है. जबकि गैस टैंकर की कीमत 25 लाख रूपये बताई जा रही है.

1 करोड़ 25 लाख की अवैध शराब जब्त

MP Alirajpur : अलीराजपुर में आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रक जब्त कर 1400 पेटी अवैध शराब बरामद की

पुलिस को देखकर फरार हुआ आरोपी:धार एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने बताया कि सादलपुर टीआई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम से इंदौर की ओर एक गैस कंटेनर में शराब भरकर जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और गैस टैंकर को रोका. पुलिस को देखकर ड्राइवर टैंकर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सावधानी के तहत टैंकर को खुलवाया तो देखा कि उसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. पुलिस ने विभिन्न ब्रांड की सवा करोड़ की शराब जब्त की, गैस टेंकर से शराब निकालने में 4 मजदूरों को 8 घंटे का समय लग. पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला भी पंजीबद्ध किया है.

(Dhar Crime News) (Liquor smuggling in Pushpa Style) (Dhar Police caught illegal liquor) (Dhar Police Siezed liquor worth 1 crore 25 lakhs)

Last Updated :Oct 24, 2022, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details