मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अवैध तरीके से संचालित आरा मशीन पर वन विभाग की कार्रवाई

By

Published : May 29, 2021, 5:10 PM IST

वन विभाग की टीम ने अवैध तरीके से चल रहे आरा मशीन का भांड़ा फोड़ किया है. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से जंगल की लकड़ियों को जब्त किया है.

Illegal saw machine
अवैध आरा मशीन

दतिया। अवैध तरीके से संचालित आरा मशीन पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान वन विभाग की टीम ने जंगल की लकड़ियों को जब्त किया है. कार्रवाई के बाद जिला वनमंडला अधिकारी के पास प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा.

रायसेन में फर्नीचर दुकानों पर वन विभाग की दबिश, 115 नग सागौन जब्त

  • चोरी छिपे कट रही थी लकड़ियां

दतिया वनमंडलाधिकारी प्रियांशी सिंह राठौड़ को अवैध तरीके से संचालित लकड़ी काटने वाली आरा मशीन की शिकायत मिली थी. जिस पर वन मंडल अधिकारी के निर्देशन में वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम को दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ढांडा में भेजा. जहां चोरी छिपे लकड़ी काटने का काम चल रहा था. जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, तो टीम को देखकर मशीन संचालक मौके से भाग गया. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके से मशीन और जंगल से काटी लकड़ियों को जब्त कर लिया. ​कार्रवाई के बाद जिला वनमंडला अधिकारी के पास प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा. इस कार्रवाई में डिप्टी रेंजर पीपी परमार, आरक्षक अरुण, प्रीतम शर्मा, शिवम मालिया और विपिन घनघोरिया मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details