मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Weather Update: MP में जारी बारिश का दौर, जानें अगले 24 घंटे का हाल

By

Published : Aug 3, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 7:29 AM IST

प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

weather update
वेदर अपडेट्स

भोपाल। मौसम विभाग के अनुसार, 5 अगस्त तक मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत (पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान) पर भारी बारिश की वर्तमान गतिविधि जारी रहने की संभावना है. हालांकि, पूर्वी हिस्से में मानसून के आगे बढ़ने के साथ पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके चलते मंगलवार को राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना है.


5 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में आज हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 5 अगस्त तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. इसके अलावा 4 अगस्त के दौरान हल्की से सामान्य बारिश का अनुमान है.


इन जिलों में जारी है अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना, दतिया, श्योपुर, भिंड, मुरैना, नीमच, मंदसौर जिले में भारी बारिश के अनुमान के साथ रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, आगर और शाजापुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

MP में RAIN का RED ALERT: 24 घंटे से कई जिलों में बारिश जारी, आधे प्रदेश में बाढ़ के हालात, रेस्क्यू के लिए लगाए गए सेना के तीन हेलीकॉप्टर

प्रदेश में जारी है बारिश का सिलसिला
दरअसल, मध्यप्रदेश में बदरा झूम के बरस रहे हैं, लेकिन कई जिलों में पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार बरस रहा पानी अब परेशानी बन गया है. प्रदेश का कोई अंचल ऐसा नहीं बचा जहां बारिश का पानी आफत बनकर न बरस रहा हो. प्रदेश के हालात को देखते हुए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया है जहां सीएम खुद अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं.

Last Updated :Aug 9, 2021, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details