ETV Bharat / state

MP में RAIN का RED ALERT: 24 घंटे से कई जिलों में बारिश जारी, आधे प्रदेश में बाढ़ के हालात, रेस्क्यू के लिए लगाए गए सेना के तीन हेलीकॉप्टर

author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 10:19 PM IST

प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मुरैना, रीवा, सतना में मकान गिरने और बिजली गिरने से कुछ लोगों की मौत हो गई है वहीं दतिया, शिवपुरी, सागर जिलों में पानी रिहाइशी इलाकों में बने घरों में घुस गया है. नदियों के किनारे बसे गांव टापू में बदल चुके हैं. शिवपुरी में बाढ़ के पानी में फंसे 3 गावों के डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू करने के लिए हेलिकॉप्टर बुलाए गए हैं.

MP में RAIN का RED ALERT
red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp

भोपाल। मध्यप्रदेश में बदरा झूम के बरस रहे हैं लेकिन कई जिलों में पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार बरस रहा पानी अब परेशानी बन गया है. प्रदेश का कोई अंचल ऐसा नहीं बचा जहां बारिश का पानी आफत बनकर न बरस रहा हो. प्रदेश के हालात को देखते हुए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाया है जहां सीएम खुद अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं. शिवपुरी में बाढ़ आने से फंसे 3 गावों के डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है वहीं कई जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को मोर्चा संभालना पड़ा है. कई जगहों से बिजली गिरने और मकान गिरने की भी खबरे हैं. नदी नाले उफान पर हैं लोग आफत बनी इस बारिश से परेशान हैं. देखिए ये रिपोर्ट

MP में RAIN का RED ALERT

शिवपुरी- रेस्क्यू के लिए लाए गए हेलिकॉप्टर

MP में RAIN का RED ALERT
शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील में करीब डेढ़ हजार ग्रामीण पिछले 24 से घंटे से बाढ़ के पानी के बीच फंसे हुए हैं. जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही रही है जिससे पार्वती नदी उफान पर है. नदी किनारे बसे ये गांव किसी टापू में बदल चुके हैं. यहां लोगों को रेस्क्यू करने के लिए 3 हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं जो लगातार रेस्क्यू में जुटे हुए हैं.
MP में RAIN का RED ALERT

गुना- रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पानी भरने से रुका ट्राफिक

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT

गुना जिले में भी भारी बारिश से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं. शुक्रवार देर शाम से शुरु हुआ बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने जिले के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है. वहीं जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर एक कच्चा मकान गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. लगातार हो रही बारिश से जिले के तालाब और बांध लबालब हो चुके हैं. बांसखेड़ी क्षेत्र में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है. लोगों को 3 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर दूसरी तरफ जाना पड़ रहा है. कुछ ऐसी ही हालात बूढ़े बालाजी, हरिपुर और सकतपुर रोड़ की तरफ जाने वाले रास्तों की है. प्रशासन लगातार लोगों को यह चेतावनी दे रहा है कि वे नदियों के करीब न जाएं. यहां से गुजरने वाली पार्वती नदी पर भी निगरानी रखी जा रही है.

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT

दतिया- रिहायशी कॉलोनियां जलमग्न

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT

दतिया जिले में भी पिछले 24 घण्टे से लगातार जारी मूसलाधार बारिश से शहर के हालात बिगड़ने लगे हैं. शहर की निचली बस्तियों और कॉलोनियों में पानी भर गया है जिससे रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश से दतिया के सीता सागर तालाब से लगी बुंदेला कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी, उनाव रोड. पर बड़े एरिया में बारिश का पानी घरों में घुस गया है.

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT
  • शिवपुरी में बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव कार्य में SDRF की टीम मौके पर है और @NDRFHQ की टीम रवाना हो चुकी है।

    मैं स्वयं भी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। बाढ़ में फंसे भाई-बहन धैर्य रखें, राहत एवं बचाव के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुरैना- आकाशीय बिजली गिरने से मकान जमींदोज

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT

मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजलीं गिरने से एक मकान गिर गया. जिसमें एक पति-पत्नी मलबे के नीचे दब गए. दुर्घटना में महिला के पति की मौत हो गई जबकि गंभीर स्थिति में महिला अस्पताल में भर्ती है. रविवार की शाम को खाना खाने के बाद दंपत्ति अपने मकान में सो रहे थे तभी रात 2 बजे के करीब तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजलीं उनके मकान पर आ गिरी. पड़ोसियों ने किसी तरह रेस्क्यू कर घायल महिला को बाहर निकाला उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT

सतना- मकान गिरने से 4 लोगों की मौत

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT
सतना जिले में भी बारिश का कहर लगातार जारी है.शहर के कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. नगर निगम वार्ड नं. 12 में बनी कच्ची बस्ती में बने घरों में भी पानी घुस गया है जिससे यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.भारी बारिश के बीच पानी की निकासी की व्यवस्था करने पहुंचा नगर निगम का दस्ता भी अधूरा काम छोड़कर लौट गया. घरों में पानी भरे होने से रहवासियों में दहशत का माहौल बना है, बीते दिनों रीवा में कच्चा मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT

सागर- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फैला करंट

red-alert-for-heavy-rainfall-in-mp
MP में RAIN का RED ALERT

भारी बारिश का कहर सागर जिले में भी देखने को मिला यहां जरुआखेड़ा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में सोमवार को करंट फैल गया. लगातार बारिश से अस्पताल की छत टपक उठी जिसके बाद पूरे परिसर में करंट फैल गया. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन अस्पताल में रखे उपकरण जल गए. दीवारों में करंट आने से बिजली के स्विच और पंखे भी जल गए. पूरे अस्पताल में एक भी कमरा ऐसा नहीं था जहां पानी न टपक रहा हो, यहां गर्भवती महिलाएं भी टपकती छत के बीच रहने को मजबूर हैं.

प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

भारी बारिश के चलते चित्रकूट में हाई अलर्ट जारी है, मंदाकिनी नदी उफान पर है, सभी घाटों में पानी भरा हुआ है. वहीं आंचलिक क्षेत्रों रामपुर बघेलान तहसील में लोगों के घरों में पानी घुसा है, बिरसिंहपुर तहसील के बस स्टैंड बीच बाजार कटरा मोहल्ला में भी पानी घुस गया है.

Last Updated :Aug 2, 2021, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.