मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP News Today 13 December: मोदी पर बयान देकर बुरे फंसे राजा पटेरिया, संसद में आज गूंजेगा तवांग झड़प का मुद्दा

By

Published : Dec 13, 2022, 7:25 AM IST

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today)

Etv Bharat
Etv Bharat

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जिस घर में प्रेम होता है, उस घर में सफलता और धन स्वयं चलकर आते हैं."

Aaj Ka Panchang 13 December: आज क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात की चौघड़िया

Horoscope For 13 December: कुंभ राशि वालों की चमकेगी किस्मत, वृषभ राशि वालों को रखना होगा स्वस्थ का ध्यान

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
मोदी पर बयान देकर बुरे फंसे राजा पटेरिया, वीडी शर्मा ने अमित शाह से की NSA लगाने की मांग
पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया द्वारा दिए विवादित बयान (raja pateria controversial statement) पर बीजेपी आक्रोशित है. राजा पटेरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अब वीडी शर्मा ने एनएसए (National Security Agency) लगाने की मांग की है.

बीजेपी MLA उमाकांत शर्मा के बिगड़े बोल, बोले-जूतों से करें भ्रष्टाचारियों का स्वागत
विदिशा जिले के सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा का आक्रमक रूप देखने को मिला. लटेरी में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक ने एक बड़ा बयान दिया है (umakant sharma controversial statement). उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा. चाहे वह सीईओ हो या फिर सीएमएचओ जो कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहा है उसके सबूत इकट्ठे कर लो. भ्रष्टाचारियों का स्वागत जूतों से करो, इसके बाद भी ना माने तो मुझे बताओ.

मंदसौर में फिर आया धर्म परिवर्तन का मामला, अफसर खान इस्लाम छोड़ बने कृष्णा सनातनी
मंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है ( mandsaur religious conversion). एक मुस्लिम शख्स ने विधि विधान से हिंदू धर्म अपनाया है. हिंदू धर्म अपनाने के बाद अफसर खान मंसूरी कृष्णा सनातनी बन गए. बता दें मंदसौर में 8 महीनों के दौरान धर्म परिवर्तन करने का छठा मामला है. वहीं धर्म परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाले चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा आने वाले दिनों में कई और लोग कर सकते हैं घर वापसी.

MP Shivpuri मिशन स्कूल में पढ़ाया जा रहा है 'रोमांस', निरीक्षण के दौरान मिलीं हॉरर स्टोरी की किताब, अन्य अनियमितताएं भी मिलीं
शेक्सपीयर द्वारा लिखे गये प्रसिद्ध नाटकों में से एक है रोमियो एंड जूलियट. एक लड़का-लड़की की प्रेम कहानी और उनकी दुखांत मौत पर आधारित प्रेम कहानी को पढ़ाकर बच्चों को समय से पूर्व ही वयस्क बना दिया जा रहा है. लेकिन स्वामी विवेकानन्द, रविन्द्र नाथ टैगोर, निराला, महादेवी वर्मा, सुभ्रद्रा कुमारी चौहान, जय शंकर प्रसाद जैसे देशभक्त साहित्यकारों की पुस्तकें आपको ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगी. दरअसल, यह जानकारी सामने आई है राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के शिवपुरी जिले के सेंट चार्ल्स स्कूल के (objectionable books in St Charles School) निरीक्षण के दौरान.

Statue Controversy सम्राट यशोधर्मन के वंश पर छिड़ा विवाद, जाट समाज का विरोध,CM Sivraj ने किया था प्रतिमा का अनावरण
मंदसौर के पूर्व सम्राट राजा यशोधर्मन की पहचान को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. (Yashodharman Statue Controversy) जाट समाज के लोगों ने यशोधर्मन को ब्राह्मण वंशीय बताए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से बयान वापस लेने की मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि प्रशासन ने प्रतिमा अनावरण की कार्रवाई के दौरान सम्राट यशोधर्मन को ब्राह्मण वंशीय युगपुरुष बताया है जबकि वे जाट समुदाय के थे. समाज के लोगों ने इस मामले में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

देश-विदेश की बड़ी खबरें
शीतकालीन सत्र 2022: संसद में आज गूंजेगा तवांग झड़प का मुद्दा
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प पर विपक्ष हमलावर है. आज इस मुद्दे पर संसद में हंगामे के आसार हैं.

अरुणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, छह जवान घायल
चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर 2022 को फिर से एक दुस्साहस किया, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई सौ चीनी सैनिकों ने एलएसी पर आने की कोशिश की. लेकिन समय रहते ही भारतीय सैनिकों ने उन्हें देख लिया और उन्हें वहां से भगा दिया. हालांकि, इस दौरान छह भारतीय सैनिक घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है. कई चीनी सैनिक भी घायल हुए हैं.

पीएम मोदी अपनी छवि बचाने के लिए देश को डाल रहे खतरे में: कांग्रेस
अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच हुई झड़प की जानकारी सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी के चलते कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

Lok Sabha : अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार पर विपक्ष का तीखा प्रहार
लोकसभा में अर्थव्यवस्था और महंगाई को लेकर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार प्रहार किया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि केवल बड़ी-बड़ी बातें करने, महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित करने, अवास्तविक आंकड़े देने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कम आवंटन तक ही सरकार सीमित रही है. द्रमुक के दयानिधि मारन ने कहा कि कोविड के दौरान शुरू की गयी सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना बहुत अच्छी थी, लेकिन इसे चुनावों के दौरान महंगाई के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.

रिजर्व बैंक ने तीन साल पहले ही 2000 रु. के नोट छापने बंद कर दिए : सुशील मोदी
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि दो हजार रु के नोट छपने बंद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि तीन साल पहले ही रिजर्व बैंक ने इसे छापना बंद कर दिया है. उन्होंने आज राज्यसभा में सरकार से इन नोट को पूरी तरह से बंद करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details