मंदसौर में फिर आया धर्म परिवर्तन का मामला, अफसर खान इस्लाम छोड़ बने कृष्णा सनातनी

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:50 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 10:55 PM IST

muslim boy convert in hindu in mandsaur

मंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है ( mandsaur religious conversion). एक मुस्लिम शख्स ने विधि विधान से हिंदू धर्म अपनाया है. हिंदू धर्म अपनाने के बाद अफसर खान मंसूरी कृष्णा सनातनी बन गए. बता दें मंदसौर में 8 महीनों के दौरान धर्म परिवर्तन करने का छठा मामला है. वहीं धर्म परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाले चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा आने वाले दिनों में कई और लोग कर सकते हैं घर वापसी.

मंदसौर में फिर आया धर्म परिवर्तन का मामला

मंदसौर। जिले में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है( mandsaur religious conversion). युवक ने पूरे रीति रिवाज के साथ हिंदू धर्म अपनाया है. ग्राम कचनारा निवासी मुस्लिम युवक वैदिक रीति रिवाज से आज हिंदू धर्म अपना लिया है(muslim boy convert in hindu). धर्म परिवर्तन के बाद अफसर खान मंसूरी ने कृष्णा सनातनी बन गए हैं. गायत्री मंदिर में दोपहर बाद हुए अनुष्ठान के बाद पंडितों ने उन्हें नया नाम कृष्णा सनातनी दिया है. धर्म का चोला बदलवाने में इस बार भी चैतन्य सिंह राजपूत की महती भूमिका रही है. आठ महीने के भीतर उनकी मौजूदगी में छठे व्यक्ति ने अपना धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म अपनाया है.

गायत्री मंदिर में हुआ धर्म परिवर्तन: कचनारा के निवासी अफसर खान मंसूरी दरअसल वाहनों की ड्राइविंग का काम करते हैं. वे पिछले कई सालों से मुस्लिम धर्म छोड़कर (muslim boy convert in hindu) सनातन धर्म अपनाने की इच्छा कर रहे थे, लेकिन उन्हें कहीं से कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. लिहाजा उन्होंने भी मंदसौर में पहले धर्म परिवर्तन कर चुके चैतन्य सिंह राजपूत से संपर्क किया. इसके बाद चैतन्य सिंह ने उन्हें गायत्री शक्तिपीठ के पंडितों से मिलवाया और तमाम वैदिक कार्रवाई की. अनुमति के बाद सोमवार दोपहर के वक्त शहर के कालाखेत स्थित गायत्री मंदिर में अफसर खान मंसूरी का धर्म परिवर्तन करवाया गया.

muslim boy convert in hindu in mandsaur
वैदिक रीति रिवाज से धर्म परिवर्तन करता शख्स

मंदसौर में धर्म परिवर्तन कर युवक मोहम्मद निसार से बना सोनू सिंह, मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की रानी से शादी

कृष्णा बनकर हुई खुशी: बता दें पंडितों ने गौमूत्र और गोबर से उनका स्नान करवाने के बाद उसे पवित्र किया. इसके बाद मंदिर में बैठा कर उनके तमाम अनुष्ठान पूरे किए. करीब 3 घंटे तक चली वैदिक प्रक्रिया के बाद पंडितों ने अफसर खान को नया नाम कृष्णा सनातनी दिया है (afsar khan became krishna sanatani). अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर सनातन अपनाने के बाद कृष्णा काफी खुश नजर आए. वहीं धर्म परिवर्तन के बाद क्रिया की भूमिका अदा करने वाले चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा कि अभी भी कई समाज के लोग अपने मूल धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपनाने यानी घर वापसी की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. ऐसे कई लोग उनके संपर्क में हैं.

आने वाले वक्त में कुछ और लोग भी कर सकते हैं घर वापसी: उन्होंने बताया यह धर्म का मामला है. लिहाजा वे पंडित पुरोहितों की अनुमति और नियम के अनुसार ही इस काम को करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में कुछ और लोग घर वापसी कर सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले 8 महीनों के दौरान मंदसौर में धर्म परिवर्तन करने का छठा मामला है (6th case of religious conversion in mandsaur). जिसमें युवक और युवतियां शामिल हैं.

Last Updated :Dec 12, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.