मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अब MP में होगी 'अम्मा' की एंट्री, शिवराज सरकार माता अमृतामयी के साथ शुरू करेगी प्रकल्प

By

Published : Nov 3, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 2:14 PM IST

जब पीएम मोदी (PM Modi) ने 'अम्मा' (Mata Amritanandamayi) का आशीर्वाद लिया तो भला एमपी के सीएम शिवराज (MP CM Shivraj Singh Chauhan) कैसे पीछे हटते. इसके पीछे की वजह एक और मानी जा रही है कि, अमृतामयी माता (Mata Amritanandamayi) के लाखों अनुयायी देश और विदेश में हैं. साउथ के लाखों लोग मध्यप्रदेश में निवास करते हैं. इतना ही नहीं अन्य वर्गों में भी 'अम्मा' का खासा प्रभुत्व है. उनके भक्तों की फेहरिस्त भी बड़ी है. अब प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में इस वोट बैंक को साधने के लिए शिवराज के पास 'अम्मा' से अच्छा जरिया और कोई नहीं हो सकता. 'अम्मा' के नाम से प्रसिद्ध अमृतानंदमयी से मिलने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके आश्रम केरल पहुंचे. हालांकि शिवराज की इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता (Congress leader PC Sharma) ने तंज कसते हुए कहा कि, सीएम मोदी के पीछे-पीछे चल रहे है जिससे उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है. जनता इनका झूठ पकड़ चुकी है. (Shivraj meets Mata Amritanandamayi Amma) (Mata Amritanandamayi Amma will enter MP)

MP Cm Shivraj meets Mata Amritanandamayi Amma
अमृतामयी माता से शिवराज की मुलाकात

भोपाल।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chauhan) पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh Chauhan) के साथ दो दिन के दौरे पर थे. इस दौरान वे हैदराबाद (CM Shivraj Visit Hyderabad) और केरल गए. सोमवार सुबह केरल में मां अमृतामयी (Mata Amritanandamayi) के मठ पर पहुंचे. यहां सीएम ने दंडवत होकर अम्मा का आशीर्वाद लिया. साथ ही प्रतिदिन की तरह पौधरोपण भी किया और लक्ष्मी नाम की हथिनी और गायों को अपने हाथों से फल खिलाए.(Shivraj meets Mata Amritanandamayi Amma) (Mata Amritanandamayi Amma will enter MP)

अम्मा को शिवराज ने किया दंडवत
अब MP में होगी 'अम्मा' की एंट्री

एमपी में 'अम्मा' के साथ शुरू होगा प्रकल्प: सीएम शिवराज ने अम्मा से बातचीत की और उसमे इच्छा जाहिर कि, है की मां अमृतामयी के साथ प्रदेश में प्रकल्प शुरू किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री चौहान और अम्मा के बीच हुई चर्चा के दौरान तय किया गया कि, जो प्रकल्प अम्मा द्वारा मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे हैं. उन्हें और बढ़ाया जाएगा. गरीब बेटियों के लिए स्कूल खोलने की योजना, अम्मा द्वारा चलाए जा रहे स्व-सहायता समूहों को और बढ़ाने की योजना, अन्न वितरण जैसे कार्यक्रमों को प्रदेश में विस्तार दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही मां अमृतामयी मठ की एक टीम मध्यप्रदेश आकर पूरी कार्ययोजना तैयार करेगी.

एमपी में शिवराज सरकार माता अमृतामयी के साथ शुरू करेगी प्रकल्प

एमपी में अम्मा की एंट्री से फायदा:एमपी में अम्मा की एंट्री से शिवराज को बड़ा फायदा होने वाला है. जब अम्मा के जरिए स्वास्थ्य, विधवा और अन्य गरीब वर्ग के लिए स्कूल और अस्पताल खोले जाएंगे तो सीधे तौर पर यह वोट बैंक शिवराज से जुड़ेगा. अब जब प्रदेश में अम्मा का कार्यक्रम होगा तो वे शिवराज के साथ मंच या फिर अन्य कार्यक्रम साझा करेंगी. ऐसे में तय है कि, शिवराज की लोकप्रियता बढ़ेगी और पार्टी के वोट बैंक में फायदा होगा.

अमृतामयी माता, साधना सिंह और सीएम शिवराज

कांग्रेस ने कसा तंज: शिवराज सिंह केरल गए और वहां अम्मा के साथ मिलकर प्रदेश में प्रकल्प शुरू करेंगे. जहीर है इससे शिवराज को फायदा होगा, लेकिन कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे पी.सी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि, सबको पता है कि, मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं करते हैं. इनको लगता है अम्मा के आने से उनको फायदा होगा तो इनका सोचना गलत होगा, क्योंकि 2023 में जनता इनकी पोल खोल देगी.

कौन है मां अमृतानंदमयी 'अम्मा':माता अमृतानंदमयी देवी को विश्वभर में 'अम्मा' के नाम से जाना जाता है. उन्हें उनके अनुयायी अम्मा के साथ ही अम्माची और मां के नाम से भी जानते हैं. अम्मा के अनुयायी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में हैं. अम्मा को उनके मठ की ओर से किए गए सामाजिक कार्य जैसे- स्कूल खुलवाना, अस्पताल बनवाना आदि की वजह से जाना जाता है. साथ ही उन्हें गले लगाने वाली मां के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वो अपने सभी अनुयायियों को गले लगाती हैं. अगर वो कहीं प्रोग्राम कर रही हैं तो वहां मौजूद सभी भक्तों या अनुयायियों को अम्मा गले लगाती हैं. अम्मा का जन्म केरल के पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित आलप्पाड ग्राम में एक सामान्य परिवार में हुआ था. जब अम्मा 5 साल की थीं, तब से उन्होंने कृष्ण भक्ति में समय देना शुरू कर दिया था. उनका नाम सुधामणि था. इसके बाद वो धीरे-धीरे प्रकृति के साथ भगवान में लीन हो गईं.

Hyderabad: योग से वश में होते हैं तन, मन और मस्तिष्क, कान्हा शांति वनम में सहज योग कार्यक्रम में बोले शिवराज सिंह

पीएम मोदी ने भी माता का छुए थे चरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त में हरियाणा के फरीदाबाद में माता अमृतानंदमयी मठ की ओर से संचालित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर मौजूद माता अमृतानंदमयी को पैर छूकर प्रणाम किया था. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें दिख रहा था कि, पीएम मोदी पहले जूते उतारते हैं इसके बाद माता अमृतानंदमयी को माला पहनाते हैं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.(Shivraj meets Mata Amritanandamayi Amma) (Mata Amritanandamayi Amma will enter MP)

Last Updated :Nov 3, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details