मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Election Result 2023 LIVE: अकेले छिंदवाड़ा में पंजा मजबूत, कमलनाथ और कैलाश आगे, तोमर व कुलस्ते पिछड़े

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 12:56 PM IST

Madhya Pradesh Election Result 2023 live: मध्य प्रदेश में विधासनभा चुनावों के रूझान आना शुरु हो गए हैं. प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. हाई प्रोफाइल सीटों की बात करें तो केवल छिंदवाड़ा में कमलनाथ लीड कर रहे हैं. बाकि सभी जगह भाजपा को बढ़त मिली हुई है. पढ़े पल-पल का रिजल्ट अपडेट...

Madhya Pradesh Election Result 2023 live
कमलनाथ तोमर कैलाश आगे

कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ मतगणना स्थल पहुंचीं

भोपाल।एमपी में अब तक मिले रुझानों में 144 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस केवल 58 सीटों पर बढ़त बना पाई है, जबकि एक पर अन्य है. इस चुनाव में सबसे बड़ा हाईलाईट रहे चुनाव मैदान में उतरे केन्द्रीय मंत्री और सांसदों में से मंडला से चुनाव मैदान में उतरे फग्गन सिंह कुलस्ते अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह वरकड़े से पीछे चल रहे हैं. जबकि कैलाश विजयवर्गीय, कमलनाथ और प्रहलाद पटेल आगे चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पिछड़े हुए हैं. इधर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की बहू प्रिया नाथ मतगणना स्थल पीजी कॉलेज में पहुंचीं.

मुरैना से चौथे राउंड तक तोमर आगे:मुरैना में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर चौथे राउंड में आगे चल रहे हैं. बीजेपी के नरेन्द्र सिंह तोमर को सोलह हजार चार सौ 96 मत चौथे राउंड तक मिले हैं. तोमर तीन हजार सात सौ 84 मतों से आगे चल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के रविन्द्र सिंह भिड़ौसा को चौथे राउंड तक चार हजार तीन सौ छप्पन वोट मिले हैं. बीएसपी के बलवीर सिंह दंडौतिया बारह हजार सात सौ बारह मतों तक पहुंचे हैं.

कैलाश सोलह हजार मतों से आगे:इस चुनाव में सबसे ज्यादा कड़ी चक्कर कैलाश विजवर्गीय और संजय शुक्ला के बीच बताई गई थी. लेकिन पहले ही राउंड में चार हजार दो सौ 68 मतों से बढ़त बना ली. कैलाश विजयवर्गीय अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय शुक्ला से आगे चल रहे हैं.

Also Read:

सोलह हजार से आगे कमलनाथ:छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. एमपी का अकेला जिला होगा छिंदवाड़ा जहा की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस बढ़त लिए हुए है. खुद कमलनाथ भी चौथे राउंड तक करीब सोलह हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

मंडला से कुलस्ते पिछड़े गए:उधर मंडला सीट से चुनाव लड़ रहे केन्द्रीय मत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बीजपी की आंधी के बावजूद पिछड़ गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को चार हजार 626 वोट मिले हैं अब तक. जबकि उनके प्रतिव्दंदी चैन सिंह वरकड़े 6 पांच सौ 89 वोट वोट के साथ आगे चल रहे हैं.

Last Updated :Dec 3, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details