मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Cyber Crime मकान किराये पर देने के नाम पर ऑनलाइन ठगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2023, 4:21 PM IST

भोपाल साइबर क्राइम ने राजधानी सहित पूरे देश में किराए से कमरा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को राजस्थान के पहाडी भरतपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया व विभिन्न साइट पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देते हैं और फिर लोगों को पसंद आने पर ऑनलाइन तरीके से एडवांस राशि ले लेते हैं. इसके बाद ये शातिर ठग फोन उठाना बंद कर देते हैं. अभी तक विभिन्न लोगों से लगभग 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं.

Bhopal Cyber Crime
ऑनलाइन ठगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

भोपाल।भोपाल के साइबर क्राइम टीम के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एक फरियादी ने सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल में शिकायत दी थी कि बेंगलुरू में रहने के लिए कमरे किराए से लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया गया. जहां मोबाइल नंबर 7379383084 मिला. इस नंबर पर कॉल किया गया तो शातिर ठग ने एडवांस पेमेंट करने के लिए बोला. फिर उसने अलग-अलग किस्त मे कुल 81 हजार से ज्यादा रुपए की ठगी कर ली. शिकायत पर जांच के बाद आये तथ्यों व बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता व लिंक मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई.

राजस्थान से हुई गिरफ्तारी :सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा ऑनलाइन हाउसिंग डॉट कॉम पर किराये से कमरा लेने हेतु सर्च किया गया. गूगल से प्राप्त मोबाइल नंबर से बात करने पर फरियादी के साथ ठगी करने वाले 2 मुख्य आरोपियों को पहाडी भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजस्थान के सीकरी भरतपुर के हैं. फ्रॉड के लिये बिहार एवं उड़ीसा के लोगों के खातों का ये उपयोग करते हैं. ये आरोपी फ्रॉड खातों में आए पैसों को निकालकर अन्य खातों में ट्रांसफर करते थे. सायबर क्राइम भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के बाद तत्काल कार्रवाई की गई.

अनजान की मदद से पहले 2-बार सोचें, जांचे-परखें फिर दें अपना फोन

आरोपियों से पूछताछ जारी :भोपाल सायबर क्राइम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन और इमरान को तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से पहाडी भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया. इनसे मोबाइल फोन, सिम, बैंक के डेबिट कार्ड को जब्त किया गया. आरोपियों द्वारा घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के बारे में विवेचना व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. अतिरिक्त उपायुक्त साइबर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है. बता दें कि पुलिस समय-समय पर लोगों को सचेत करने के लिए एडवायजरी जारी करते हैं. इसके बाद लोग इसका पालन नहीं करते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details