मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Top 10 @ 9PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

By

Published : Oct 16, 2022, 8:57 PM IST

9pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

Jabalpur bishop fraud बेटे के बाद पीसी सिंह की पत्नी नोरा भी हो सकती अरेस्ट, जाने फर्जीवाड़े में क्या है उनकी भूमिका

ईसाई धर्मगुरु और पूर्व बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं. EOW ने बेटे के बाद अब उनकी पत्नी नोरा सिंह पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है. उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू को भी जांच में काफी कुछ हासिल हुआ है. पीसी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को 8 संस्थाओं में मैनेजर बना रखा था. नोरा ने छह साल में वेतन के मद में करीब 57 लाख रुपए प्राप्त किए हैं

Kamal Nath का सरकार से सवाल, विश्व हिंदी सम्मेलन की घोषणाएं अब तक अधूरी क्यों ?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि हिंदी में पढ़ाई को लेकर हमारा विरोध नहीं है, लेकिन इसके नाम पर हुए ईवेंट से क्या प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं दुरूस्त हो जाएंगी. कमलनाथ ने सरकार से पूछा कि विश्व हिंदी सम्मेलन की घोषणाओं का क्या हुआ. कमलनाथ ने ये सवाल गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा हिंदी में MBBS की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल होने वाली किताबों के विमोचन के बाद किया है.

Bhopal Crime Thrashing सूदखोर ने पुलिस के साथ मिलकर की युवक की पिटायी, जाने क्यों पीटा गया युवक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को ग्वालियर आए. जहां उन्होंने राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अमित शाह सिंधिया के जय विलास पैलेस भी गए. यहां शाही अंदाज में ढोल नगाड़े के साथ शाह का स्वागत हुआ. इस दौरान उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया यशोधरा राजे सिंधिया मौजूद रहे. सबसे पहले अमित शाह ने महल में मराठा गौरव गाथा गैलरी का अवलोकन किया और उसके बाद लगभग आधे घंटे तक सिंधिया ने महल की राजशाही को देखा.

सिंधिया के शाही महल में झांसी की रानी की एंट्री, 165 साल बाद जय विलास पैलेस में नजर आएंगी वीरांगना लक्ष्मीबाई

ग्वालियर में सिंधिया के जय विलास महल में महारानी लक्ष्मीबाई की एंट्री हो गई है. जय विलास पैलेस की नव निर्मित हिस्टॉरिकल गैलरी में एक "गाथा स्वराज की" के नाम से गैलरी बनाई गई है, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई सहित देश के 300 मराठा राजाओं के शौर्य को प्रदर्शित किया गया है. गैलरी में रानी लक्ष्मीबाई सहित पूरे परिवार की शौर्यगाथा शामिल की गई है. इसमें मराठा राजघरानों की याद में ज्योति स्तंभ भी बनाए गए हैं.

Amit Shah Gwalior Visit: गृहमंत्री शाह ने किया विजया राजे सिंधिया एयर टर्मिनल भवन का शिलान्यास, 446 करोड़ की आयेगी लागत

ग्वालियर में राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास अमित शाह ने रविवार को किया. उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री व भाजपा नेता मौजूद रहे.

Vaishali Thakkar Suicide: मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी ये वजह

मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्याशहर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और इसी कड़ी में एक और नाम अब जुड़ गया है. दरअसल मुंबई की मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Bhopal Crime Thrashing सूदखोर ने पुलिस के साथ मिलकर की युवक की पिटायी, जाने क्यों पीटा गया युवक

सूदखोर से पैसा उधार लेना जान जोखिम में डालने से कम नहीं होता. अगर उधार लेने वाला जरा से भी कमजोर हुआ तो वह सारी जिंदगी उस पैसे का सिर्फ ब्याज ही भरता रहता है. कभी तो स्थिति मारपीट तक बन जाती है. इसी तरह की घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आ रही है. जहां एक सूदखोर ने दो पुलिसवालों की मदद से उधार लेने वाले युवक को बुरी तरह पिटवाया. इस पिटायी से युवक काफी जध्मी भी हो गया है. जाते समय पुलिस वालों ने बाहर न बताने की गंभीर धमकी भी दी है

Bhopal Tiger in Cage आखिरकार 13 दिन बाद पिंजरे में कैद हुआ बाघ, मैनिट में आतंक बना हुआ था टाइगर, जाने कैसे फंसा पिंजरे में

जंगल सफारी में बाघ को देखने के लिए लोग बड़ी आसानी से पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं उसके वीडियो और फोटोग्राफ भी लेने से नहीं चूकते. जब यही बाघ इंसानों के रियाहशी इलाके में घुस आता तो सीन पूरा बदल जाता है. अब लोग उसकी फोटो लेने के बजाय खुद घर और कमरों में कैद हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में जंगल का राजा इंसानों के लिए आतंक बन जाता है. बहरहाल अच्छी खबर यह है कि पिछले 13 दिनों से मैनिट परिसर में घूम रहे बाघ को अंततः वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है. इसके बाद राजधानी, खासकर मैनिट में लोगों ने राहत की सांस ली है.

Dog Attack: सतना में पालतू कुत्ते ने मालिक पर किया जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में इलाज जारी

सतना में पालतू कुत्ते ने अपने मालिक पर हमला कर दिया है. जर्मन शेफड ने अपनी देखरेख करने वाले व्यक्ति को ही अपना निशाना बना लिया, और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. फिलहाल युवक का इलाज सतना जिला अस्पताल में चल रहा है. घायल युवक ने बताया कि कुत्ते को जंजीर से बांधने समय ये हादसा हुआ.

MP MBBS in Hindi: स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा आज का दिन, बोले गृहमंत्री-मातृभाषा का होता है गहरा असर

मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. कभी प्रधानमंत्री तो कभी पार्टी में नंबर दो गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के दौरे थोड़े -थोड़े अंतराल में कर रहे हैं. इसके साथ ही मध्यप्रदेश को एक के बाद एक सौगात भी दी जा रही हैं. उन्हीं में एक है MBBS की पढ़ाई हिंदी में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details