ETV Bharat / city

Jabalpur bishop fraud बेटे के बाद पीसी सिंह की पत्नी नोरा भी हो सकती अरेस्ट, जाने फर्जीवाड़े में क्या है उनकी भूमिका

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:46 PM IST

after son pc singh wife can also be arrested
बेटे के बाद पीसी सिंह की पत्नी नोरा भी हो सकती अरेस्ट

ईसाई धर्मगुरु और पूर्व बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं. EOW ने बेटे के बाद अब उनकी पत्नी नोरा सिंह पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है. उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू को भी जांच में काफी कुछ हासिल हुआ है. पीसी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को 8 संस्थाओं में मैनेजर बना रखा था. नोरा ने छह साल में वेतन के मद में करीब 57 लाख रुपए प्राप्त किए हैं. (jabalpur bishop fraud) (after son pc singh wife can also be arrested) (know what is pc wife nora role in fraud)

जबलपुर। भ्रष्टाचार की काली कमाई से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले ईसाई धर्मगुरु पूर्व बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बेटे बाद ईओडब्ल्यू ने उनकी पत्नी पर अपना शिकंजा कसने शुरू कर दिया है. इसी कारण EOW पूर्व बिशप पीसी सिंह की पत्नी नोरा सिंह को भी गिरफ्तार कर सकता है. फिलहाल नोरा सिंह अभी तक ईओडब्ल्यू की गिरफ्त से बाहर है. (after son pc singh wife can also be arrested)

jabalpur Bishop Case: ईओडब्ल्यू की जांच में एक और खुलासा, बिशप के सारे खर्चों का बिल भरते थे स्कूल

चर्च की 8 संस्थाओं में नोरासिंह हैं मैनेजरः नोरासिंह को पूर्व बिशप ने चर्च की ही 8 संस्थाओं का मैनेजर बना रखा है. एक साथ 8 संस्थाओं में नोरासिंह के कार्यरत होने के चलते उन्हें अच्छा खासा वेतन भी मिलता रहा. यह खुलासा ईओडब्लयू द्वारा की गई जांच में हुआ है. इसके बाद भी नोरासिंह अभी तक ईओडब्ल्यू की गिरफ्त से बाहर क्यों है? एक महिला द्वारा आठ संस्थाओं में एक साथ नौकरी करने का मामले सुनकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा. इन आठ संस्थाओं से नोरा सिंह ने 6 साल में करीब 57 लाख रुपए वेतन के रूप में प्राप्त किए. इधर ईओडब्ल्यू की टीम आने वाले दिनों में नोरासिंह को भी गिरफ्त में ले सकती है. (know what is pc wife nora role in fraud)

नित नए हो रहे हैं खुलासेः ईसाई धर्मगुरु व पूर्व बिशप पीसी सिंह पर की गई कार्रवाई के बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है. नए खुलासे होते चले जा रहे हैं. पीसी सिंह ने सुरेश जैकब की मदद से मिशनरी की जमीनों की खरीद फरोख्त में करोड़ों रुपए कमाए. वहीं डायोसिस की संस्थाओं से मिलने वाली फीस का निजी व धार्मिक कार्याे में उपयोग किया. इन रुपयों से लग्जरी गाड़ियां तक खरीदी गईं. (jabalpur bishop fraud pc singh wife nora arrest)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.