मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Corona Third Wave: फिर बढ़ रहे कोरोना केस, Recovery Rate भी हुआ कम

By

Published : Sep 6, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 10:40 AM IST

एमपी में कोरोना के 22 नए मामले (Corona Case in MP) सामने आए हैं. शनिवार को भी इतने ही नए केस मिले थे. इससे पहले पांच अगस्त को मध्य प्रदेश में 28 नए केस मिले थे.

corona pandemic
कोरोना महामारी

भोपाल।प्रदेश में कोरोना का संकट एक बार फिर चिंता का विषय बनता जा रहा है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) का संकट गहराता जा रहा है. रविवार को प्रदेश में कोरोना के 22 नए मामले (Corona Case in MP) सामने आए हैं. शनिवार को भी इतने ही नए केस मिले थे. इससे पहले पांच अगस्त को मध्य प्रदेश में 28 नए केस मिले थे.

इंदौर में मिले सबसे ज्यादा केस
जिस तेजी से पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) बढ़ रहा है, उस तरह से रिकवरी दर (Recovery Rate) नहीं बढ़ रही है. रविवार को सिर्फ 14 मरीज ही ठीक होकर घर गए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि प्रदेश में कुल 7 लाख 92 हजार 259 मरीजों में से 7 लाख 81 हजार 621 मरीज ठीक हो चुके हैं. रविवार को मिले कोरोना के 22 नए केसों में से 9 मरीज अकेले इंदौर से शामिल हैं, जबकि 6 जबलपुर (Jabalpur) और भोपाल में तीन मरीज मिले हैं. इसके अलावा दो-दो मरीज अनूपपुर और धार से शामिल हैं.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

24 घंटे में नए केस 42,766
24 घंटे में ठीक हुए मरीज 38,091
24 घंटे में मौतें 308
सक्रिय मरीजों की संख्या 4.10 लाख
कुल संक्रमित 3.29 करोड़
अब तक ठीक हुए मरीज 3.21 करोड़
कुल मौतें 4.40 लाख

कोरोना का 'वाहक' का बन जाए रेलवे: 'मेमू' के संचालन से स्टेशन और ट्रेनों में बढ़ी भीड, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां

कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पिछले चार दिन से लगातार 40 हजार के पार है. बीते 24 घंटे में 42 हजार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 308 लोगों की मौत हुई. वहीं 38091 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. देश में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल (Kerala) है. एक दिन में करीब तीस हजार नए मामले सामने आ रहे हैं.

Last Updated :Sep 6, 2021, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details