मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mp Mayor Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज से मांगा 18 साल का हिसाब, वीडी शर्मा ने किया पलटवार

By

Published : Jul 7, 2022, 11:06 PM IST

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections) के दूसरे चरण के मतदान में मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस (Congress) के नेता जुटे हुए हैं. (Second Phase Polling Rewa) इसी क्रम में विन्ध्य प्रदेश के रीवा में कमलनाथ (kamalnath) ने जनसभा की और सरकार से 18 साल का हिसाब मांगा तो वहीं बीजेपी (BJP) नेताओं ने शहडोल में जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है.

Mp Mayor Election
कमलनाथ V/S वीडी शर्मा

रीवा।नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections) को लेकर आम सभा को संबोधित करने पूर्व सीएम कमलनाथ रीवा पहुंचे. (Kamal Nath Election Meeting Rewa) इस दौरान उन्होंने शहर के युवा और व्यापारी वर्ग के लोगों से चर्चा की . इसके बाद पदमधार पार्क में आम सभा को संबोधित किया. सभा स्थल से पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला किया और सीएम शिवराज (CM Shivraj) से पिछले 18 सालों का हिसाब मांगा. तो वहीं शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कमलनाथ पर जमकर बरसे.

कमलनाथ V/S वीडी शर्मा

शिवराज सरकार से मांगा हिसाब: कमलनाथ ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, रीवा बुद्धिजीवियों का केंद्र हैं. जब मैं परिवहन मंत्री था तब रीवा को पहली प्राथमिकता दी थी. आप गवाह हैं कि, जब मैं केंद्रीय विकास मंत्री था तब शहरी विकास के लिए बजट उपलब्ध कराया था, लेकिन उस पैसों का क्या हुआ. उसकी तस्वीर आप सभी के सामने है. कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि, सुना है आज शिवराज जी रीवा आने वाले हैं. वह रीवा आएंगे और बहुत सारी बातें करेंगे. मैं तो शिवराज जी से कहता हूं कि आप 18 सालों का हिसाब दे दीजिए. कमलनाथ ने कहा शिवराज जी यहां आएंगे और नाटक नौटंकी दिखाएंगे. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि, रीवा में सभी विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं. आप सब ने उन्हें बार बार मौका दिया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आपको सिर्फ धोखा दिया. प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर कमलनाथ ने कहा अगर पिछले साल की बात की जाए तो गैस सिलेंडर के दामों में ढाई सौ रुपए की बढ़ोतरी की गई. मंहगाई से जनता पूरी तरह त्रस्त है.
MP Congress : चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों की बनेगी सूची, कमलनाथ ने दिए निर्देश, 15 माह बाद करेंगे पूरा हिसाब

वीडी शर्मा ने किया पलटवार:इधर शहडोल धनपुरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी पहुंचे, यहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कमलनाथ की गुंडागर्दी और उनके चरित्र को इस देश ने 84 के दंगे में देखा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है. कांग्रेस के नेता अप्रासंगिक हो गए हैं. कमलनाथ लगातार अपने बयान में कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं, लेकिन शहडोल में उनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details