ETV Bharat / state

MP Congress : चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों की बनेगी सूची, कमलनाथ ने दिए निर्देश, 15 माह बाद करेंगे पूरा हिसाब

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 1:36 PM IST

पंचायत से लेकर राज्य स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग के सभी मामलों की कांग्रेस (MPCC) सूची तैयार करने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (MPCC Chief Kamal Nath) ने पंचायत से लेकर नगरीय निकाय तक पुलिस और प्रशासन द्वारा जानबूझकर बनाए गए दवाब और बेवजह दर्ज किए प्रकरणों की सूची तैयार कर प्रदेश मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस का कहना है कि इन अधिकारियों से 15 माह बाद जब हम सत्ता में आएंगे तो हिसाब करेंगे. (list of officials who messed up election) (Congress make list of officials) (Kamal Nath gave instructions leaders) (After 15 months complete account)

list of officials who messed up election
चुनाव में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों की बनेगी सूची

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी चुनाव प्रभारियों से गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के नाम भेजने के लिए कहा है. कमलनाथ ने संदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान और पंचायत चुनाव के दो चरणों में मतगणना पूरी हो चुकी है. चुनावों में लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है. उधर, बौखलाहट में अब पुलिस, पैसा और प्रशासन का बीजेपी द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है.

सभी चुनावों में गड़बड़ियों की रिपोर्ट मांगी : कांग्रेस का मानना है कि चुनाव में कई स्थानों पर जानबूझकर अनियमितता, पक्षपातपूर्ण और ज्यादतीपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की जा रही है. कई स्थानों पर नामांकन नहीं करने दिया गया. मतदान केन्द्रों पर अनियमितता की गईं और कांग्रस प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं पर झूठी कार्रवाई कराई जा रही है. इसको देखते हुए नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत स्तर तक के सभी संबंधितों और प्रभारियों से पूरी चुनाव प्रक्रिया में जानबूझकर की जा रही गड़बडियों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
Kamal Nath Road Show Katni MP : कमलनाथ बोले- BJP को मेरे हनुमान भक्त होने पर इतना कष्ट क्यों है

तीन बिंदुओं में मांगी जानकारी : कमलनाथ ने तीन बिंदुओं में जानकारी मांगी है. इसमें पहला चुनाव में किस तरह की गड़बडियां की गईं. दूसरा बूथ से लेकर जिला, राज्य स्तर तक किस अधिकारी द्वारा पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की गई. तीसरा सरकारी तंत्र द्वारा कहां दुरुपयोग कर चुनावों को अन्यायपूर्ण रूप से प्रभावित किया गया. कांग्रेस ने ऐसे सभी संबंधित कर्मचारी अधिकारी का नाम, पदनाम और पदस्थी जिले आदि की जानकारी मांगी है. कांग्रेस पूरी जानकारी और सूची तैयार करेगी. कांग्रेस ने कहा है कि 15 महीने बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है, जो कर्मचारी आज पद का दुरुपयोग कर गड़बड़ी कर रहे हैं, उनसे 15 महीने बाद हिसाब होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.