मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur EOW Action: विपणन समिति के 2 सदस्यों के घर ईओडब्लू का छापा, आय से 1100% अधिक खर्च और संपत्ति का ब्योरा मिला

By

Published : Oct 1, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:29 PM IST

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए EOW की टीमें लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. ऐसे में आज ईओडब्ल्यू की टीम ने दो सोसाइटी मैनेजर के ठिकानों पर छापा मारकर एक के यहां से लगभग 1100% और दूसरे के यहां से करीब 600% खर्च और संपत्ति का ब्योरा प्राप्त किया है. ईओडब्ल्यू की टीम ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया है.

Jabalpur EOW's action in Mandla
जबलपुर ईओडब्ल्यू की मंडला में कार्रवाई

मंडला। नैनपुर में आज सुबह दो सोसाइटी मैनेजर के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की. दोनों मैनेजर भाई हैं. एक भाई के पास आय से 1100% अधिक खर्च और संपत्ति के ब्योरे के साथ ही 12 से 13 लाख रुपए कैश मिला हैं. इसकी मंथली सैलरी लगभग ₹9000 है. टीम ने सुबह-सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया.अब तक की जांच में दोनों के पास से आय से अधिक संपत्ति पाई गई है, सर्च अभी जारी है.

जबलपुर ईओडब्ल्यू की मंडला में कार्रवाई

जबलपुर EOW की टीम ने की कार्रवाई: ईओडब्ल्यू की जबलपुर टीम नैनपुर में दो भाई गणेश जायसवाल और राजू जायसवाल के मकान, गोदाम और दुकानों में सर्च कर रही है. दोनों सोसाइटी मैनेजर हैं और विपणन का कार्य एवं उचित मूल्य की दुकान (सोसाइटी) प्रबंधक हैं. ईओडब्ल्यू निरीक्षक ओमेंद्र कुमार मर्सकोले ने बताया कि, 'नैनपुर के रहने वाले गणेश और राजू के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने की शिकायत आई थी. राजीव जायसवाल के पास अब तक आय से लगभग 1100% ज्यादा प्रॉपर्टी मिली है. राजू और उनकी पत्नी संगीता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

MP: धनकुबेरों पर EOW का शिकंजा, जबलपुर और सागर की टीम ने 5 ठिकानों पर मारा छापा

आय से 1100% ज्यादा संपत्ति: राजू जायसवाल के पास अब तक जो प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है, वह 12 लाख रुपए कैश, इटका नैनपुर मंडला में दुकान और 5000 स्क्वायर फिट में गोदाम, चकोर पुल पुरानी बस्ती में 1000 स्क्वायर फिट में बना मकान, मंडला नैनपुर हाईवे पर दुकान और 3982 स्क्वायर फिट का गोदाम, अलग-अलग जगह पर 1500, 437, 1940, 4950, 2050, स्क्वायर फिट के प्लाट, 3 पिकअप वाहन, स्कूटर एवं बाइक.

आय से 600% ज्यादा संपत्ति: गणेश जायसवाल ने आय से 600% अधिक की संपत्ति बनाई. नैनपुर के समिति प्रबंधक गणेश जायसवाल का रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पीछे मकान और इतका स्थित दुकान में सर्च की जा रही है. अब तक आय से 600% अधिक संपत्ति मिली है. गणेश और उसकी पत्नी अनीता पर केस दर्ज किया गया है. अब तक गणेश जायसवाल के पास से मिली संपत्ति की जानकारी इस प्रकार है- इतका में 1830 स्क्वायर फिट में मकान और दुकान, बड़ी खेरमाई के पीछे दुकान, मकान और 2260 स्क्वायर फिट का गोदाम, रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पीछे 2798 स्क्वायर फीट में दो मंजिल मकान, नया पिकअप वाहन, कार, स्कूटर और बाइक.

Last Updated : Oct 1, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details