मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Panic Button IN MP: महिला सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा प्लान, वाहनों में लगेंगे पैनिक बटन, जानवरों के गले में लगाया जाएगा रेडियम बेल्ट

By

Published : Oct 8, 2022, 8:38 AM IST

महिला सुरक्षा और दुर्घटना से निजात पाने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा प्लान तैयार किया है, इस प्लान के तहत यात्री वाहनों में जल्द ही पैनिक बटन लगेगा. इस प्लान को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने दावा किया है कि, आपतकाल की स्थिति में निपटने के लिए कमांड सेंटर में भी सूचना पहुंचेगी. (Panic Button IN MP)

MP Transport Minister Govind Singh
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह

ग्वालियर।प्रदेश के सड़क और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि वाहनों में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ और प्रताड़ना को रोकने के लिए उनके विभाग ने अब एक नया प्रयोग किया है. जिसकी शुरुआत अगले महीने मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ की जाएगी. उनका कहना है कि टैक्सी ऑटो तथा अन्य वाहनों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे. जिससे आपात स्थिति में महिला पुलिस से मदद हासिल कर सकती है. इसके लिए पूरा सेटअप बनकर तैयार हो चुका है. (Panic Button IN MP)

मवेशियों के गले में लगाया जाएगा रेडियम: मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि, दुर्घटना बहुलता वाले क्षेत्रों में रेडियम लाइट रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं सड़क पर बैठने वाले बेजुबान मवेशियों के गले में भी रेडियम लगाया जाएगा. ताकि वे भारी वाहनों की चपेट में आने से बच सकें.मंत्री ने कहा कि, भारी वाहन रात में तेज रफ्तार के दौरान सड़क पर बैठे मवेशियों को नहीं देख पाते हैं और उनकी असमय मौत हो जाती है.

Minster Govind Singh ने उपचुनाव जीतने विधानसभा में घुमायी थी रामशिला, आमचुनाव पास आते ही आई अयोध्या भेजने की याद

मुख्यमंत्री कर रहे सभी पहलुओं पर विचार: उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के 7 नवंबर से शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के सवाल पर कहा कि, वे पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. शराबबंदी को लेकर उनकी मुख्यमंत्री से भी चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री भी सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. इसलिए इस विषय पर ज्यादा बोलना ठीक नहीं है. उन्होंने राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के वक्तव्य का समर्थन किया जिसमें उन्होंने क्षत्रिय समाज द्वारा ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा समर्थन और आदर करने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details