ETV Bharat / state

Minster Govind Singh ने उपचुनाव जीतने विधानसभा में घुमायी थी रामशिला, आमचुनाव पास आते ही आई अयोध्या भेजने की याद

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 8:32 AM IST

दो साल बाद मंत्री गोविंद सिंह रामशिला का विधिवत पूजन कर सपरिवार अयोध्या के लिए रवाना हुए. मंत्री के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र के करीब 400 लोग भी साथ गए हैं. मंत्री दो साल पहले रामशिला पूजन कार्यक्रम के तहत रथ को रवाना किया था और तब मंत्री ने रामशिला को अयोध्या ले जाने की बात कही थी. Minster Govind Singh, Govind Singh gone Ayodhya with Ramshila,

Minster Govind Singh
चांदी की रामशिला लेकर अयोध्या रवाना

सागर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास समर्थक मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जब कमलनाथ सरकार में बगावत की और इस्तीफे के बाद उपचुनाव लड़ना पड़ा, तो उन्होंने वोटरों को रिझाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में चांदी की रामशिला घुमाई थी और अयोध्या भेजने का वादा किया था. मंत्री गोविंद सिंह उप चुनाव तो जीत गए, लेकिन 2 साल तक रामशिला अयोध्या भेजने की याद नहीं आई. अब याद तब आई जब विधानसभा का आम चुनाव नजदीक आने लगा.

रामशिला लेकर अयोध्या रवाना हुए मंत्री
भाजपा से लड़ा चुनाव तो बन गए रामभक्त कांग्रेस में रहते हुए भाजपा को राम के नाम का चंदा खाने का आरोप लगाकर दिन रात कोसने वाले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जब कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का दामन थामा, तो उन्हें उप चुनाव लड़ना पड़ा. भाजपा के टिकट पर उप चुनाव लड़ते ही मंत्री गोविंद सिंह अचानक से राम भक्त बन गए. उपचुनाव में अपनी नैया पार लगाने के लिए उन्होंने अपने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चांदी की बनी रामशिला घुमायी और मतदाताओं को बताया कि मतदाताओं के साथ अयोध्या मंदिर के लिए इन शिलाओं को भेजेंगे. गोविंद सिंह उप चुनाव जीत गए, लेकिन अपना वादा भूल गए. अब जब फिर विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो मंत्री को भगवान राम और जनता से किया वादा याद आया है. रामशिला पूजन के रथों को परिवहन मंत्री ने किया रवाना, जिले के 5 गांवों में होगी रथों की पूजा
Minster Govind Singh
चांदी की रामशिला लेकर अयोध्या रवाना

विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ हुए अयोध्या रवाना
अपने वादे को निभाने परिवहन राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत रामशिला का विधिवत पूजन कर सपरिवार अयोध्या रवाना हुए. उनके साथ उनके विधानसभा क्षेत्र के करीब 400 लोग भी अयोध्या रवाना हुए हैं. अयोध्या पहुंचकर शिलाएं मंदिर ट्रस्ट के लिए सौंपी जाएंगी. वहीं रामशिल ले जाने में इतना वक्त क्यों लगा इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के चलते नहीं जा सके. जब राम ने बुलाया तब राम भक्त जा रहे हैं. बता दें 3 सितंबर 2020 को जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राम शिला पूजन कार्यक्रम के तहत 5 रथों को रवाना किया गया था.

गौरतलब है सुरखी विधानसभा क्षेत्र से गोविंद सिंह राजपूत का दशकों पुराना वास्ता है. वो यहां से 3 बार विधायक रह चुके हैं. गोविंद सिंह राजपूत ने 1998 में पहली बार सुरखी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वो चुनाव में हार गए थे.

Last Updated : Sep 1, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.