मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Omicron Variant in MP: इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध मिले, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया सैंपल

By

Published : Dec 21, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 2:30 PM IST

मध्य प्रदेश में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला अलर्ट हो गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध मरीजों के मिलने की पुष्टि की (Two Omicron suspects found in Indore). फिलहाल इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं. इन्हे आइसोलेशन में रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है. पिछले दो दिनों में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे 12 यात्रियों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनकी भी जीनोम सीक्वेंसिंग होगी.

Two Omicron suspects found in Indore Sample sent for genome sequencing
इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध मिले

भोपाल। (MP Corona Update) देश-दुनिया में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant in MP) के बढ़ते केसेस के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया.

24 घंटे में MP में कोरोना के 23 नए मरीज मिले

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मध्य प्रदेश में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं, जबकि 19 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. पिछले 24 घंटे में 53 हजार 556 सैंपल लिए गए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 00.4% है, जबकि रिकवरी रेट 98.6% . (23 corona positive cases in 24 hours in MP)

Omicron in MP: अब हर जिले में तैयार होगी कोरोना की प्लानिंग रिपोर्ट, तीन महीने के लिए बढ़ाया अस्पतालों का अनुबंध

इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध मिले

इंदौर में ओमीक्रोन के 2 संदिग्ध (Two Omicron suspects found in Indore) मरीज मिले हैं, उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है.

इंदौर में विदेश यात्रा से लौटे 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव
एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात करें मंगलवार की तो एमपी में कुल 20 नए कोरोना मरीज सामने आए थे. इनमें इंदौर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इंदौर के 7 कोरोना संक्रमितों में से 6 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. इनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले रविवार को भी विदेश यात्रा से लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. ऐसे में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे अब तक कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

इंदौर के 94 सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली में पेंडिंग

इंदौर शहर के 94 सैंपल की जांच रिपोर्ट दिल्ली से आना अभी बाकी है. प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए कोविड केयर सेंटर को 600 बेड का करने का निर्देश जारी किया है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और वैक्सीनेशन को लेकर भी फिर से शहर में अलर्ट जारी किये जा रहे हैं.

MP Corona Update: इंदौर में अब तक विदेश यात्रा से लौटे 12 यात्री कोरोना संक्रमित, क्या तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा है MP ?

देश में ओमीक्रोन को मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबित भारत में अब तक ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या कुल 200 है. नीचे दिए आंकड़ें साफ दिखा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में अब तक कोई ओमिक्रोन का केस नहीं है.

हाई रिस्क कंट्री में ये देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 देशों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को लेकर अधिक संवेदनशील देशों के नाम हैं. इन देशों में UK और यूरोप के सभी देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं.

(Indore Sample sent for genome sequencing )(Indore Corona Update) (New corona cases in Indore)

Last Updated :Dec 21, 2021, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details