ETV Bharat / city

MP Corona Update: इंदौर में नाइजीरिया से लौटे 2 और जबलपुर में तुर्की से लौटा 1 शख्स ओमीक्रॉन संदिग्ध, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा सैंपल

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Dec 21, 2021, 6:37 PM IST

MP corona Update 20 new corona infected in Madhya Pradesh in 24 hours
इंदौर में अब तक विदेश यात्रा से लौटे 12 यात्री कोरोना संक्रमित

MP Corona Update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 20 नए मरीज पाये गये हैं (20 corona positive cases in 24 hours in MP). जिनमें सबसे अधिक 8 केस भोपाल में और 7 केस इंदौर में मिले हैं. वहीं, पिछले दो दिन में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे 12 यात्री भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

भोपाल। (MP Corona Update) देश-दुनिया में कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant in MP) के बढ़ते केसेस के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा गया. पिछले 24 घंटे में एमपी में कुल 20 नए मामले सामने आए हैं (20 corona positive cases in 24 hours in MP). इंदौर में विदेश से लौटे 6 और जबलपुर में तुर्की से लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ओमीक्रॉन संदिग्ध माने जा रहे इन सभी लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं.

इंदौर में विदेश यात्रा से लौटे सभी 12 यात्री कोरोना पॉजिटिव
एमपी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या बढ़ रही है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो एमपी में कुल 20 नए कोरोना मरीज (20 corona positive cases in 24 hours in MP) सामने आए हैं. इनमें इंदौर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इंदौर के 7 कोरोना संक्रमितों में से 6 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेश यात्रा से लौटे थे. इनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले रविवार को भी विदेश यात्रा से लौटे 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. ऐसे में विदेश यात्रा से इंदौर लौटे अब तक कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं 8 नए केस के साथ भोपाल पहले नबंर पर है. जबकि सागर से 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 183 है.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    मीडिया बुलेटिन 20 दिसंबर 2021

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/WlOYYBbsCz

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • MP | Six more international travellers have tested positive for COVID-19 upon arrival in Indore, taking total number of such foreign returnees to 12 in the city since Dec 1, Indore CMHO Dr Bhure Singh Setia said yesterday, adding that their samples were sent for genome sequencing pic.twitter.com/AVtMlMSSFD

    — ANI (@ANI) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP Corona Update: इंदौर में विदेश से लौटे 6 यात्री कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

24 घंटे में 17 लोग हुए डिस्चार्ज

मध्य प्रदेश में जहां पिछले 24 घंटें में 20 नए केस सामने आएं वहीं कुल 17 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं. सोमवार को कुल 4,54,400 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब तक प्रदेश में कुल 9,86,05,589 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जबकि राज्य में अब तक कुल सैंपलों 23030557 की कोविड जांच हुई है. अब तक कुल 793509 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 782796 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि प्रदेश के 10,530 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. प्रदेश का पॉजीटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है.

MP CORONA UPDATE : हाई रिस्क जोन में इंदौर, नाइजीरिया से लौटे 2 बच्चे पॉजिटिव

Last Updated :Dec 21, 2021, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.