ETV Bharat / bharat

MP CORONA UPDATE : हाई रिस्क जोन में इंदौर, नाइजीरिया से लौटे 2 बच्चे पॉजिटिव

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 9:44 PM IST

दुनिया भर में मंडराते ओमीक्रोन वायरस (Omicron Virus) के खतरे के बीच अब इंदौर (MP CORONA UPDATE) में भी इस वायरस के पाए जाने की आशंका बढ़ गई है. दरअसल, यहां हाल ही में ओमीक्रोन संक्रमित माने जा रहे देश नाइजीरिया से लौटे (Indore two children returned from nigeria) दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव (infected omicron suspected) पाए जाने से शहर में ओमीक्रोन की दस्तक की आशंका गहरा गई है.

MP CORONA UPDATE
MP CORONA UPDATE

इंदौर : ओमीक्रोन वायरस (Omicron Virus) के खतरे के बीच अब इंदौर (MP CORONA UPDATE) में भी इस वायरस के पाए जाने की आशंका बढ़ गई है. दरअसल यहां हाल ही में ओमीक्रोन संक्रमित (Omicron Virus) माने जा रहे देश नाइजीरिया से लौटे (Indore two children returned from nigeria) दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव (infected omicron suspected ) पाए जाने से शहर में ओमीक्रोन की दस्तक की आशंका गहरा गई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों बच्चों की रिपोर्ट जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजी है. तब तक इन्हें ओमीक्रॉन संदिग्ध (Omicron Virus) मानते हुए आइसोलेट कर दिया गया है. नए मामले सामने आने से इंदौर हाई रिस्क जोन में आ गया है. आपको बता दें कि इंदौर में बीते 10 दिनों में 9 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में अब तक करीब 50 कोरोना पॉजिटव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ओमीक्रोन को लेकर सजग प्रशासन
इंदौर की मुंबई और गुजरात एयरपोर्ट से डायरेक्ट कनेक्टिविटी है इसके अलावा यह गुजरात राजस्थान और महाराष्ट्र से सटा हुआ जिला है. यहां किसी भी यात्री के जरिए संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा है. इसीलिए प्रशासन इंदौर को हाई रिस्की जोन में मानते हुए लगातार नजर रख रहा है. इंदौर एयरपोर्ट पर लगातार सभी यात्रियों की rt-pcr जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है.

हाई रिस्क जोन में इंदौर

बच्चों को संक्रमण का सबसे अधिक खतरा
माना जा रहा है कि तीसरी लहर के दौरान सर्वाधिक संक्रमण फैलने का खतरा बच्चों पर मंडरा रहा है. इसका अनुमान इंदौर में बीते 10 दिनों में 9 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से भी लगाया जा रहा है, हालांकि स्वास्थ विभाग का दावा है कि यह सभी बच्चे गैर लक्षणों वाले संक्रमण से प्रभावित हैं जो संभवत अपने परिजनों से संक्रमित हुए हैं. 9 में से 7 बच्चों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री सामने आई है जो अपने परिजनों से संक्रमित हुए हैं. पहले मां पॉजिटिव आई फिर दोनों बच्चे. दूसरे केस में दादा के बाद पोता -पोती संक्रमित हुए, तीसरे केस में मां के बाद तीन बच्चे पॉजिटिव इसके बाद हाल ही में नाइजीरिया से लौटे 2 बच्चे ओमीक्रॉन संदिग्ध (Omicron Virus) माने जा रहे हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी बच्चों की उम्र 6 से 16 साल के बीच है अच्छी बात यह है कि अभी किसी को कोई भी गंभीर परेशानी नहीं है. बावजूद इसके परिनजनों को बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए और कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए.

नाइजीरिया से लौटे दो बच्चे संक्रमण के खतरे मे
विदेश से लौट 746 यात्रियों की सैंपलिंग की गईइंदौर एयरपोर्ट पर अन्य देशों से लौटने वाले लोगों की rt-pcr जांच जरूरी कर दी की गई है. हाल ही में यहां विदेशों से आने वाले 1229 यात्रियों में से 746 की सैंपलिंग की गई. इनमें से 2 बच्चे ऐसे हैं जो नाइजीरिया से यात्रा करके लौटे हैं. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर दोनों के सैंपल दिल्ली स्थित लैब में जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. खास बात यह है कि जिले में जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए 0 से 18 साल के जो बच्चे हैं वे एसिंप्टोमेटिक मरीज हैं (जिनमें किसी को भी कोई गंभीर परेशानी नहीं है) इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को राज्य मुख्यालय से 436 विदेश से लौटे लोगों के सैंपल लिए जाने के बारे में जानकारी मिली है. उनकी सभी की ट्रेसिंग की जा रही है. ये यात्री अन्य राज्यों व जिलों के हैं जो इंदौर में हैं.

पढ़ेंः Omicron : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा केस मिला, जिम्बाब्वे से लौटा शख्स संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.