मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Peacock hunt in Bhopal: भोपाल में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, वनकर्मियों पर गोली मारने के आरोप, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Jul 17, 2022, 10:23 AM IST

भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का बड़ा मामला आया सामने आया है. गोली से लगने से मोर की मौत हुई है. पुलिस ने मोर को जब्त कर लिया है. ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर मोर का शिकार करने के आरोप लगाए हैं. वहीं वन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी ने इन आरोपों का खारिज कर दिया. (Peacock hunt in Bhopal) (Forest workers accused of hunting peacock)

Peacock hunt in Bhopal
में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Animal Peacock) के शिकार की खबर है. किसी ने मोर को गोली से मारकर शिकार किया है. जिससे बाद हड़कंप मच गया. परवलिया सड़क थाना पुलिस ने मृत मोर को जब्त कर लिया है. घटना भोपाल के ग्राम पंचायत पुरा छिंदवाड़ा के पास लगे जंगल की बताई जा रहा है. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Accident in Indore : वाटर रिचार्ज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा 12 साल का बच्चा, डूबने से मौत

वनकर्मियों पर मोर के शिकार का आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि मोर का शिकार करने वाले वनकर्मी हैं. जिसे पकड़कर उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया है. मोर को गोली मारी गई है. इधर वन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी एसके शर्मा ने इसमें किसी भी वनकर्मी के शामिल होने से इंकार किया है. समरधा रेंजर शिवपाल पिपरदे का कहना है कि ''मोर को गोली लगी है. गोली किसने चलाई, इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है''. वहीं परवलिया थाना प्रभारी का कहना है कि ''रविवार को मृत मोर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद ही स्थिति साफ होगी कि किस तरह की गोली लगने से मोर की मृत्यु हुई है''.
(Peacock hunt in Bhopal) (Forest workers accused of hunting peacock)

ABOUT THE AUTHOR

...view details