मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में एक साथ एक्टिवेट हुए 4 वेदर सिस्टम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें- किन जिलों में कब-कब होगी बारिश

By

Published : Oct 8, 2022, 3:09 PM IST

MP में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों मे 18 जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही प्रदेश के 7 संंभागों और 6 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं.

Orange alert in many districts and divisions of Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश के कई जिलों और संभागों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है. जबकि भोपाल-जबलपुर में रिमझिम के आसार हैं. 10 अक्टूबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं. विभाग के अनुसार बारिश का दौर 24 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. आज शनिवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश के कई जिलों और संभागों में ऑरेंज अलर्ट

एमपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी: गुजरात पर बने चक्रवात के आगे बढ़कर उत्तरी मध्य प्रदेश पर आने के आसार हैं. इसके कारण 12 अक्टूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के 18 जिलों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 7 संंभागों और 6 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, भिंड और मुरैना में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है और इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

MP Weather Update: एमपी में मेहरबान बने हुए हैं इन्द्रदेव, आज भी अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना

एमपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट: गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, खरगोन जिले के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग एवं रीवा, सीधी, सतना, पन्ना, छतरपुर और सागर जिले में गरज चमक के साथ बारिश के साथ बिजली होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details