ETV Bharat / city

MP Weather Update: एमपी में मेहरबान बने हुए हैं इन्द्रदेव, आज भी अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:33 PM IST

MP Weather Update
MP Weather Update

मध्य प्रदेश में इंद्रदेव अब तक मेहरबान बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर समेत अधिकांश जिलों में तेज बारिश की संभावना है. (MP Weather Update) (Rain Possibility in MP Today)

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. दरअसल अलग–अलग स्थानाें पर बनी तीन मौसम प्रणालियाें के चलते मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है. गुरुवार को पूरे दिन आसमान में घने बादल छाए रहे. अधिकांश जिलों में गरज के साथ एक बार फिर से जमकर बारिश हुई.

कहां हुई कितनी बारिश: गुरुवार सुबह एमपी के कई जिलों में इंद्रदेव मेहरबाह हुए. नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में सबसे अधिक 8 मिलीमीटर बारिश हुई. इंदौर में 6, मंडला और उज्जैन में 5, मलाजखंड में 4, नौगांव में 3, सागर और रतलाम में 2 और बैतूल में 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. जबकि ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई.

MP Shahdol : शहडोल में फिर तेज बारिश, अगले 5 से 6 दिन तक मौसम खुलने के आसार नहीं दिख रहे

भदभदा और कलियासोत डेम के गेट खोले गए: राजधानी भोपाल में गुरुवार को तेज बारिश हुई. पिछले 25 घंटे में यहां ढाई इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है. पानी को देखते हुए गुरुवार रात 11:40 बजे भदभदा डेम का एक गेट और कलियासोत डेम के दो गेट खोलकर पानी निकाला गया. मौसम विज्ञानियाें ने शुक्रवार काे सागर एवं जबलपुर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि एक ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है. दीवाली तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

चार बड़े शहरों का तापमान: शुक्रवार दोपहर 1 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. ग्वालियर का 27 और इंदौर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर में पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

(MP Weather Update) (Rain Possibility in MP Today)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.