मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 20, 2022, 5:02 PM IST

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश न्यूज

KK Mishra Controversial Statement: ब्राह्मणों पर की अभद्र टिप्पणी, BJP ने कहा ब्राह्मणों से माफी मांगे कांग्रेस

भोपाल में कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के मिश्रा ने ब्राह्मणों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. जिसपर बीजेपी के साथ ही संस्कृति बचाओ मंच समेत ब्राह्मण संगठनों ने कमलनाथ से मिश्रा को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.

MP: देशद्रोही नारे लगाने वालों पर सरकार सख्त, शुजालपुर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में दो मामले संज्ञान में आए हैं. जिनमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे व पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के समर्थन में नारे लिखे गए और नारे लगाए गए. एमपी के छतरपुर और शाजापुर में हुई नारेबाजी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि, मध्य प्रदेश में कानून का राज है. यहां इस तरह की कोई भी गतिविधि करने की कोशिश ना करे. मध्य प्रदेश या भारत में कहीं भी किसी और देश के समर्थन में नारे नहीं लगने चाहिए.

Gwalior District Court दुष्कर्मी पिता के खिलाफ बेटी और पत्नी ने दी गवाही, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय ने एक कलयुगी पिता को अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है और उस पर विभिन्न धाराओं में 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. घटना करीब ढाई साल पहले की है. आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी और बेटी ने ही अदालत में गवाही दी.

Shivraj Cabinet Decisions: MP में MDTRI वाला दूसरा जिला बना दतिया, छात्रवृत्ति योजना में संशोधन से छात्रों को राहत

सीएम शिवराज की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें मेधावी छात्रवृत्ति योजना में संशोधन को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा दतिया में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट खोले जाने को लेकर भी शिवराज कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है, साथ ही इस योजना के लिए 31.12 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत की गई है.

कूनो नेशनल पार्क की जमीन का मामला पहुंचा कोर्ट , कलेक्टर को जवाब पेश करने के निर्देश

पालपुर राजा के परिवार के सदस्य गोपाल देव ने न्यायालय में अपील की है कि, शासन ने उनकी 220 बीघा के करीब सिंचित जमीन के बदले उन्हें महज 27 बीघा असिंचित जमीन दी है. गोपाल देव की शिकायत पर कोर्ट ने श्योपुर कलेक्टर को जवाब पेश करने के लिए निर्देशित किया है.
Khandwa Honey Trap: ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाला व्यवसायी हुआ हनी ट्रैप का शिकार, वीडियो कॉल के जरिए ठगी कर वसूले पैसे

खंडवा में एक व्यवसायी हनी ट्रैप का शिकार हो गया. ठगों ने व्यवसायी से अलग-अलग नाम से पैसे वसूल किए. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही एसपी ने खंडवा वासियों से इस तरह के फोन कॉल से सर्तक रने की अपील की है और इन कॉल्स को इग्नोर करने की भी अपील की है.

MP Rail Roko Andolan: उमरिया ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर दिया धरना, ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए पटरियों पर लेटे

उमरिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले पांच सितंबर से चल रहे क्रमिक अनशन के बाद 20 सितंबर को चंदिया की जनता ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. आंदोलन को बंद करने के लिए रेलवे ने भारी पुलिस बल लगाया था. लेकिन आंदोलनकारियों की रणनीति के सामने रेलवे की सारी सुरक्षा फेल हो गई.

Politics Of MP कांग्रेस ने साधा BJP पर निशाना- VD शर्मा ने OBC को निपटाया तो CM शिवराज के निशाने पर ब्राह्मण

झाबुआ में छात्रों के साथ गालीगलौज के मामले में निलंबित किए गए एसपी अरविंद तिवारी के बाद जिले के कलेक्टर पर भी गाज गिरी है. राज्य शासन ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को भी हटा दिया है. रजनी सिंह को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है. कलेक्टर और एसपी को हटाए जाने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के मुताबिक इस अधिकारियों को इसलिए निपटाया गया क्योंकि यह सभी ब्राह्मण थे और इन्हें सिंधिया और विजयवर्गीय ने नियुक्त कराया था.

MP Hospitals अधिकांश अस्पतालों में इलेक्ट्रिकल ऑडिट अधूरा, स्वास्थ्य विभाग ने फिर बढ़ाई डेट

जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में हुए अग्निकांड में 8 लोगों की मौत बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अपनी कुंभकरणी नींद से जागा था. इसके बाद शहर के कई निजी अस्पतालों की जांच की गई. इसमें कई कमियां मिली थीं. इसके बाद 3 सितंबर तक सभी अस्पतालों को सभी दस्तावेज दुरुस्त करने के लिए समय दिया गया था. अत्यधिक आवेदनों को देखते हुए समय सीमा बढ़ाकर 8 सितंबर तक कर दी गई, हालांकि इसके बाद भी आवेदन करने वाले अधिकांश अस्पतालों का इलेक्ट्रिकल ऑडिट नहीं हो सका है. इसके बाद एक बार फिर से डेट बढ़ाई गई है.

MP Singrauli News स्कूल के लिए निकले 8 वर्षीय मासूम की खेत में फैले तार से करंट लगने से मौत

सिंगरौली जिले में बिजली कंपनी की लापरवाही ने 8 वर्षीय मासूम की जान ले ली. मंगलवार सुबह 10 बजे घर से स्कूल के लिए निकला मासूम बिजली के तार के संपर्क में आ गया. करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. मामला बरगवां थाना क्षेत्र के कनई ग्राम का है. परिजनों के साथ ही ग्रामीणों में बिजली कंपनी के खिलाफ रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details