Khandwa Honey Trap: ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाला व्यवसायी हुआ हनी ट्रैप का शिकार, वीडियो कॉल के जरिए ठगी कर वसूले पैसे

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:54 PM IST

Khandwa Honey Trap

खंडवा में एक व्यवसायी हनी ट्रैप का शिकार हो गया. ठगों ने व्यवसायी से अलग-अलग नाम से पैसे वसूल किए. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही एसपी ने खंडवा वासियों से इस तरह के फोन कॉल से सर्तक रने की अपील की है और इन कॉल्स को इग्नोर करने की भी अपील की है. Khandwa honey trap case,businessman victim of honey trap in Khandwa,thugs recovered money from businessman

खंडवा। हनी ट्रैप का खेल लगातार सोशल मीडिया पर अपना जाल फैला रहा है. अश्लील चैट करने के बहाने वीडियो कॉलिंग करने वाले को ठगा जा रहा है. जिले में आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ब्रह्मचर्य का पाठ पढ़ाने वाले एक व्यवसायी इसी तरह से हनी ट्रैप का शिकार हो गया. पहले व्यवसायी से अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर पैसे ठगे गए. इसके बाद क्राइम ब्रांच और यूट्यूब चैनल से वीडियो हटाने के नाम पर ब्लैकमेल किया. Khandwa honey trap case, businessman victim of honey trap in Khandwa

व्यवसायी हुआ हनी ट्रैप का शिकार: खंडवा के सिंधी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यवसायी हनी ट्रैप का शिकार हुआ है. पीड़ित का कहना है कि शनिवार को रात में उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सऐप के माध्यम से एक युवती ने वीडियो कॉल किया. युवती ने अपना अश्लील फोटो दिखाया. इसके बाद उसने भी अपना भी अश्लील फोटो उसे दिखाया. इस फोटो का युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद से उसके साथ ठगी का यह खेल शुरू हुआ. पहले युवती ने और उसके साथी युवक ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया. फोन कर उसे धमकाया कि अगर वह उनकी डिमांड पूरी नहीं करता है तो वह उसके इस वीडियो को वायरल कर देंगे.

व्यवसायी हुआ हनी ट्रैप का शिकार

Dewas MP Honey Trap बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की आरोपी मोनिशा डेविड 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

पैसों के लिए ठगों के आते रहे फोन: इसके बाद व्यवसायी ने डर की वजह से उन्हें 10000 हजार रुपये दिए. यह राशि ठगों के खाते में डाली गई. इन रुपयों के मिलने के बाद उसे साइबर क्राइम का अधिकारी बनकर एक युवक ने फोन किया. उसने कहा कि उसका मामला पुलिस के पास आया है, अगर वह चाहता है तो इस मामले को सुलझाया जा सकता है. इसके बाद किसी तरह का फोन नहीं आएगा, इसके लिए उन्हें 18000 हजार देना होंगे. इस फोन के बाद व्यवसायी को यूट्यूब चैनल के नाम से भी एक फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह यूट्यूब चैनल का हेड बोल रहा है. उनका एक वीडियो यूट्यूब पर देखा जा रहा है. अगर वह इस वीडियो को हटाना चाहते हैं तो इसके बदले में उन्हें 20000 हजार रुपये देना होंगे. इस तरह से आ रहे फोनों से परेशान व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली. एसपी कार्यालय और मोघट थाने में अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी. साथ ही ठगों पर कार्रवाई करने की मांग की.

Jabalpur Court News हनी ट्रैप में फंसाने वाली के खिलाफ दर्ज करो अवैध वसूली का केस, कोर्ट ने दिए निर्देश


एसपी ने की सावधान रहने की अपील: हनी ट्रैप का शिकार हो रहे अधिकांश मामले शहरी क्षेत्र के हैं. एसपी कार्यालय में हर दिन दो से तीन मामले की शिकायत पहुंच रही है. देखा जाए तो एक माह में 30 से अधिक मामले पुलिस के पास इस तरह के ब्लैकमेलिंग के हैं. इन सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ठगों की लिंक चीन से जुड़ी हुई है. सोशल मीडिया पर हो रही इस ठगी को लेकर खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि जिले में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. इसको रोकने के लिए लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. लोगों से अपील है कि वह किसी भी अनजान नंबर से मैसेज और वीडियो कॉल का जवाब ना दें. इस तरह का कोई फोन आता है तो उसे इग्नोर करें ताकि वह इस ठगी का शिकार होने से बच सके. (Khandwa honey trap case) (businessman victim of honey trap in Khandwa) (thugs recovered money from businessman)

Last Updated :Sep 20, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.