मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लोकायुक्त पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग, नजरबंद किया जाए जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Oct 18, 2021, 6:19 PM IST

भाजपा ने जोबट के कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी आयोग के सामने आशंका जताई है कि वे वे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए पार्टी ने उनके लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त करने और पटेल को नजरबंद किए जाने की मांग भी की है.

लोकायुक्त पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की कमलनाथ पर कार्रवाई की मांग
kamal-nath-comment-on-lokayukta-

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में चुनाव प्रचार के जोर पकड़ते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेजी पकड़ने लगा है. रविवार को पृथ्वीपुर विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सभा के दौरान लोकायुक्त को लेकर एक टिप्पणी की थी. इसे लेकर बीजेपी नेता चुनाव आयोग से शिकायत करने पहुंचे. यह दूसरा दिन है जब भाजपा का प्रतिनिधिमंडल लगातार दूसरे दिन आयोग पहुंचा है. इससे पहले जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल पर लगे आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आयोग से पटेल पर कार्रवाई और अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की थी.

कमलनाथ ने उठाए थे लोकायुक्त पर सवाल

रविवार को पृथ्वीपुर में हुई एक सभा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने लोकायुक्त की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था मध्यप्रदेश में लोकायुक्त फर्जी है. कमलनाथ का कहना है कि जब उनकी सरकार आएगी तो असली लोकायुक्त ले कर आएंगे. उनके इस बयान को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने चुनाव आयोग पहुंच कर आपत्ति दर्ज कराई है. भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि कमलनाथ ने प्रदेश की एक संवैधानिक संस्था के ऊपर टिप्पणी की है, जो ठीक नही है. भाजपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चूंकि लोकायुक्त जैसी संवैधानिक संस्था को फर्जी बताया जाना गलत है,अतः आयोग इस पूरे मामले ने उचित कार्रवाई करे.आपको बता दें कि लोकायुक्त की नियुक्ति में हाईकोर्ट और नेता प्रतिपक्ष का भी मत लिया जाता है. अब लोकायुक्त पर ही सवाल खड़ा कर देना कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजा जाएगा मामला

भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आयोग ने उन्हें यह आस्वासन दिया है कि इस पूरे मामले को दिल्ली चुनाव आयोग को भेजा जाएगा और वहां से जो भी निर्देश आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कमलनाथ अपनी सभाओं में अधिकारियों और कर्मचारियों को देख लेने की भी धमकी दे रहे है,जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इसके अलावा भाजपा ने जोबट के कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी आयोग के सामने आशंका जताई है कि वे वे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए पार्टी ने उनके लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त करने और पटेल को नजरबंद किए जाने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details