मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bihar Politics: कैसे छूटा NDA-JDU का साथ, नीतीश कुमार ने दिग्विजय सिंह की सलाह पर दिया इस्तीफा !

By

Published : Aug 9, 2022, 9:39 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 9:56 PM IST

Bihar Politics CM Nitish Kumar resigned on the advice of Congress leader Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह की सलाह पर नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और बिहार में नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. इसके साथ ही दिग्विजय सिंह का एक पुराना बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार को एनडीए से नाता तोड़कर राजद के साथ जाने की अपील की थी. (Bihar Politics)

भोपाल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए भाजपा के साथ अपना गठबंधन भी तोड़ दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि- "हमारे पार्टी के एमपी एमएलए के विचार विमर्श से ये इच्छा हुई है कि हम लोगों को NDA छोड़ देना चाहिए. इसलिए हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया ". वहीं नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद दिग्विजय सिंह के एक पुराने बयान की भी चर्चा हो रही है.

2020 में दिग्विजय सिंह ने नीतीश को दी थी सलाह: साल 2020 में जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी उस समय दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए अपील की थी कि बीजेपी, संघ का साथ छोड़कर नीतीश तेजस्वी का साथ दें. सभी समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोग साथ आएं. साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार नीतीश कुमार के लिए छोटा है, उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में आना चाहिए. दिग्विजय सिंह ने नीतीश के बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा था कि बीजेपी-संघ अमरबेल के समान है, जिस पेड़ पर लिपट जाती है, वह पेड़ ही सूख जाता है और वह पनप जाती है. अब जब की नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया है और राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं तो दिग्विजय सिंह का यह पुराना बयान चर्चा में आ गया है. (Congress leader Digvijay Singh)

Bihar Political Crisis : क्या लोकसभा चुनाव की आहट आते ही नीतीश बदल लेते हैं पार्टनर !

पुराना वीडियो भी हो रहा वायरल:नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बिहार विधानसभा का है, जिसमें वह कह रहे हैं कि "इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न पैदा नहीं हो सकता है. हम रहें या मिट्टी में मिल जाएं आप लोगों (राजद) के साथ अब कोई समझौता भविष्य में नहीं होगा." (Bihar CM Nitish Kumar resigned)

Last Updated :Aug 9, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details